Rashmika and Vijay Walk Together in New York

Summary: न्यूयॉर्क की सड़कों पर दिखा रश्मिका और विजय का प्यार, वायरल हुआ रोमांटिक फोटो

एक्टर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के अफेयर की खबरें लंबे समय से होती रही हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे हाथ पकड़े नजर आए।

Vijay-Rashmika Photos: एक्टर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के अफेयर की खबरें लंबे समय से सामने आती रही हैं। दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिससे उनके रिश्ते की अफवाह और तेज हो जाती हैं। इसी बीच, एक बार फिर रविवार को दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विजय और रश्मिका एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। इस वजह से फैंस के बीच एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या दोनों सच में रिलेशनशिप में हैं। तो चलिए जानते हैं ये पूरा मामला क्या है।

दरअसल, दोनों स्टार्स को न्यूयॉर्क में आयोजित 43वें इंडिया डे परेड में साथ देखा गया। उनकी तस्वीरें और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आए, फैंस उनकी केमिस्ट्री देखकर दीवाने हो गए। एक वीडियो में रश्मिका और विजय, जो परेड के ग्रैंड मार्शल्स बने थे, मैनहटन की सड़कों पर हाथों में हाथ डाले चलते नजर आए। लेकिन जैसे ही उन्होंने कैमरे देखे, दोनों ने तुरंत हाथ छोड़ दिया और फैंस की तरफ हाथ हिलाने लगे।

Actor Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna have long been rumored to be dating. Their pictures and videos often go viral on social media
Rashmika Mandanna and vijay Devarakonda

वहीं दूसरे तस्वीरों में भी दोनों एक-दूसरे के काफी करीब दिखाई दिए। एक फोटो में वे बातचीत करते दिखे, तो दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को मुस्कुराकर देखते नजर आए। उस दौरान विजय ने बे़ज कलर की शेरवानी पहनी थी, जबकि रश्मिका बे़ज सूट और लाल दुपट्टे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

विजय और रश्मिका की बॉन्डिंग देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए। एक फैन ने लिखा , “ये दोनों तो मुझे शादीशुदा ही लगते हैं।” वहीं दूसरे ने कहा – “ओएमजी! वाइब और क्यूटनेस… मैं तो आज सो नहीं पाऊंगा।” एक तीसरे फैन ने लिखा – “पहली नजर में तो लगा कि सच में इनकी शादी हो गई है।”

आपको बता दें कि हाल ही में विजय और रश्मिका को एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया था। इसके अलावा, दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ वेकेशन मनाने जाते हैं। भले ही वे अलग-अलग तस्वीरें शेयर करते हों, लेकिन एक ही लोकेशन होने की वजह से फैंस को तुरंत अंदाज़ा हो जाता है। इसके साथ ही, रश्मिका ने हाल ही में अपना जन्मदिन भी विजय के साथ सेलिब्रेट किया था, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

रश्मिका और विजय का नाम पहली बार 2018 की हिट फिल्म गीता गोविंदम के बाद जुड़ा था। इसके बाद 2019 में दोनों फिल्म डियर कॉमरेड में भी साथ नजर आए। तभी से दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। 2024 में दोनों ने इंटरव्यू में यह तो माना कि वे रिलेशनशिप में हैं, लेकिन एक-दूसरे का नाम नहीं लिया। रश्मिका का विजय के परिवार के साथ भी खास रिश्ता है। कुछ समय पहले वह विजय के परिवार के साथ मिलकर पुष्पा 2: द रूल सिनेमाघर में देखती नजर आई थीं।

विजय देवरकोंडा हाल ही में फिल्म किंगडम में दिखाई दिए। इस फिल्म में सत्यदेव और भाग्यश्री बोर्से भी थे। फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले जबकि  रश्मिका मंदाना अब फिल्म थामा में नजर आएंगी। यह फिल्म मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। इसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी होंगे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...