Summary: शेफाली जरीवाला की याद में पराग त्यागी का इमोशनल पोस्ट, शादी की 11वीं सालगिरह पर कही खास बात
पराग ने अपनी और अपनी दिवंगत पत्नी की 11वीं शादी की सालगिरह पर एक खास वीडियो शेयर किया, साथ ही एक दिल छू लेने वाला लंबा संदेश भी लिखा। यह पोस्ट पढ़कर हर कोई भावुक हो उठेगा।
Parag and Shefali Anniversary: जब दो लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं और उसमें से कोई एक बिछड़ जाता है, तो दूसरे के लिए जीना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी के साथ हो रहा है। पराग ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी दिवंगत पत्नी की 11वीं शादी की सालगिरह पर एक वीडियो पोस्ट किया और एक भावुक करने वाला लंबा संदेश लिखा। इसे पढ़कर कोई भी दिल से भावुक हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं पराग त्यागी ने आखिरकार अपने पोस्ट में क्या लिखा है।
शेफाली का वीडियो किया शेयर
पराग ने मंगलवार को पराग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके और शेफाली जरीवाला के पुराने तस्वीरें और छोटी-छोटी क्लिप्स थीं। एक तस्वीर में वे दोनों अपनी शादी की अंगूठियां दिखा रहे थे। पराग ने वीडियो के साथ लिखा, “मेरी जान, मेरी परी, जब मैंने तुम्हें पहली बार 15 साल पहले देखा था, तो मुझे पता था कि तुम ही मेरी जिंदगी की एकमात्र हो। 11 साल पहले तुमने उसी दिन मुझसे शादी की जब हम मिले थे। मैं तुम्हारा बहुत आभारी हूं कि तुम मेरी जिंदगी में आई और मुझे इतना प्यार दिया, जो शायद मैं पूरी तरह से डिजर्व नहीं करता था।”
शेफाली जरीवाला की याद में डूबे पराग त्यागी
वहीं एक्टर ने आगे कहा, “तुमने मेरी जिंदगी को खूबसूरत और रंगीन बनाया, तुमने मुझे मस्ती में जीना सिखाया। अब मैं हमारी सारी मस्ती भरी यादों को जी रहा हूं और संजो रहा हूं। तुम्हें अपनी आखिरी सांस तक और उसके बाद भी प्यार करूंगा। 12 अगस्त 2010 से अनंत काल तक। हमेशा साथ।” आपको बता दे शेफाली और पराग एक हैप्पी कपल थे। शेफाली हमेशा कहती थी कि पराग उन्हें पैंपर्ड करते रहते हैं।
शेफाली की मां को बर्थडे किया विश
आपको बता दें कि इससे पहले भी पराग त्यागी ने शेफाली की मां के बर्थडे पर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था और उन्हें बर्थडे विश किया था। पराग वह हर छोटी-छोटी चीज करने की कोशिश कर रहे हैं जो शेफाली जिंदा रहते हुए करती थीं। इसी कड़ी में, रक्षाबंधन के मौके पर पराग ने शेफाली की तरफ से उनके पेट डॉग सिंबा को राखी बांधी थी, जिसे देखकर फैंस बहुत भावुक हो गए थे।
आलोचनाओं का किया सामना
हम आपको बता दें कि पराग त्यागी सोशल मीडिया के जरिए अपनी पत्नी को अक्सर याद करते रहते हैं और उनकी फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं। शुरुआत में फैंस को यह चीज़ थोड़ी अटपटी लगी और वे इसकी आलोचना भी करने लगे। इसके जवाब में पराग त्यागी ने कहा कि उनकी पत्नी को सोशल मीडिया पर रहना बहुत पसंद था, इसलिए वह उसकी पसंद की सारी चीजें कर रहे हैं और इसे करना कभी बंद नहीं करेंगे।
