RJ Mahvash's Viral Video on Cheating
RJ Mahvash's Viral Video on Cheating

Overview: चहल को लंदन में मिला सरप्राइज बर्थडे!

युजवेंद्र चहल को लंदन में उनके 35वें जन्मदिन पर एक अनोखा डांस सरप्राइज मिला। इस 'पागलपंती भरे' जश्न का वीडियो वायरल होते ही, इंटरनेट पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सब आरजे महवश ने प्लान किया था, जिनसे उनके डेटिंग की अफवाहें हैं।

Yuzvendra Birthday Surprise: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपना 35वां जन्मदिन लंदन में मनाया, और यह जन्मदिन उनके लिए एक यादगार और हैरान कर देने वाला अनुभव बन गया। उन्हें लंदन की सड़कों पर एक बेहतरीन सरप्राइज मिला, जिसका वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स अब यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यह सब आरजे महवश ने प्लान किया था, जिनसे उनके डेटिंग की अफवाहें चल रही हैं।

युजवेंद्र चहल का हैरान कर देने वाला बर्थडे सरप्राइज

युजवेंद्र चहल ने 23 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन मनाया। लंदन में अपने जन्मदिन पर उन्हें एक ऐसा सरप्राइज मिला जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। चहल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ इंग्लिश डांसर्स एक हिंदी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक डांसर उनके पास आती है, उन्हें एक लाल गुलाब देती है और उन्हें डांस करने के लिए खींचकर ले जाती है। इसके बाद बाकी डांसर्स चहल के चारों ओर घेरा बनाकर डांस करते हैं, और चहल भी उनके साथ थिरकते हुए नज़र आते हैं।

चहल ने इसे बताया ‘सबसे पागलपंती भरा सरप्राइज’

इस सरप्राइज से चहल बेहद खुश और हैरान दिखे। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “हम लड़कों की कभी-कभी पूरी लाइफ भी निकल जाती है बिना बर्थडे सेलिब्रेट किए। ये मेरी ज़िंदगी का पहला और सबसे पागलपंती भरा सरप्राइज़ है।” उनकी बहन गीत चहल ने भी इस पर इमोशनल कमेंट किया, “मेरा बेबी ब्रदर तू खुश रहे हमेशा, तू मुस्कुरा रहा है बस यही देखना था।”

आरजे महवश से जुड़ा नाम और फैंस के सवाल

पिछले कुछ समय से युजवेंद्र चहल का नाम मॉडल और यूट्यूबर आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है, खासकर धनश्री वर्मा से उनके तलाक के बाद। दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है और उनके सोशल मीडिया पोस्ट भी एक-दूसरे की लोकेशन से मैच करते रहते हैं। महवश ने भी युजवेंद्र चहल के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की हैं, जिसमें चहल केक काटते और महवश के साथ गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसी वजह से, जब यह सरप्राइज वीडियो सामने आया, तो कई इंटरनेट यूजर्स ने तुरंत सवाल किया, “क्या यह आरजे महवश ने प्लान किया है?” उनके गले लगने का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस ने कमेंट किया कि “गले लगने के तरीके से पता चल रहा है कि आप दोनों एक-दूसरे के कितने करीब हैं।” हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है, लेकिन उनके साथ की तस्वीरें और वीडियो लगातार उनके अफेयर की अफवाहों को हवा दे रहे हैं।

कौन हैं आरजे महवश?

आरजे महवश एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो अपने प्रैंक वीडियो के लिए जानी जाती हैं। वह एक रेडियो जॉकी भी हैं और उन्होंने फैशन, ट्रैवल और फिटनेस पर भी सामग्री बनाई है। उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘सेक्शन 108’ को भी प्रोड्यूस किया है। महवश ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से स्नातक और जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उन्हें पहले बिग बॉस और कुछ बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर भी मिले थे, लेकिन उन्होंने उन्हें ठुकरा दिया था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...