rj mahvash faces oops moment
rj mahvash faces oops moment Credit: Instagram/RJ Mahvash

Overview:

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। कारण जाकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

RJ Mahvash Faces Oops Moment: रेडियो जॉकी महवश इन दिनों खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं। जब से उनका नाम क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ जुड़ा है, तब से मीडिया में अक्सर उनकी फोटोज और वीडियो वायरल होते रहते हैं। वैसे तो महवश अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं, लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि यह ब्यूटीफुल आरजे जमकर वायरल हो रही है।

यहां गलती कर बैठीं महवश

दरअसल, महवश का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महवश येलो कलर की शॉर्ट समरी ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने जमकर पैप्स को पोज दिए, लेकिन जैसे ही वह पीछे मुड़ी, सब हैरान रह गए। दरअसल, महवश अपनी इस ड्रेस का टैग हटाना ही भूल गई थीं। यह टैग उनकी पीठ पर लटकता हुआ दिख रहा था। जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यूजर्स ने पूछे ये सवाल

जैसे ही महवश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया नेटिजंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया कि टैग तो निकाल लेती बहन। क्या बाहर निकलने से पहले तुम शीशा नहीं देखती। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि युजी भाई को टैग निकालने के लिए बोल देना था। कुछ यूजर्स का कहना है कि लोगों का ध्यान खींचने के लिए महवश का पीआर स्टंट है। वहीं एक अन्य यूजर ने इसे नया ट्रेंड बता दिया।

चहल और महवश का रिश्ता

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कोई सेलिब्रिटी वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुई है। इससे पहले भी कई सेलेब्स अपनी ड्रेस और शूज का टैग हटाना भूल चुकी हैं। आपको बता दें कि धनश्री के साथ युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद से क्रिकेटर का नाम आरजे महवश से जुड़ रहा है। आईपीएल के कई मैचों में महवश चहल को सपोर्ट करने भी पहुंची थीं। वहीं कई मैचों में दोनों साथ में मैच देखते हुए नजर आए हैं। हालांकि दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं बोलते हैं।

टूट चुका है महवश का दिल

चहल की तरह महवश का दिल भी टूट चुका है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उनके मंगेतर ने उन्हें धोखा दिया, वो भी कई बार। महवश ने कहा कि जब दिल टूटता है तो यह सिर्फ इमोशनल लॉस ही नहीं होता, आप शारीरिक रूप से भी टूट जाते हैं। इस धोखे के कारण उन्हें पैनिक अटैक आने लगे थे और भूख बंद हो गई थी। वह अपने रोजमर्रा के काम भी ठीक से नहीं कर पा रही थीं। इंटरव्यू में महवश ने बताया कि इस स्थिति से उभरने के लिए उन्हें इंजेक्शन लेने पड़ते थे।

नहीं बताया परिवार को

महवश ने कहा कि सगाई करने के लिए मुश्किल से अपने परिवार को मनाया था, इसलिए इस बारे में उन्हें भी नहीं बता सकी। लगातार धोखे के बाद महवश ने ब्रेकअप कर लिया। लेकिन इन सबसे उभरने के लिए उन्हें डॉक्टर्स और काउंसलर की मदद लेनी पड़ी। दूसरी ओर महवश हमेशा से ही युजवेंद्र चहल से डेटिंग की अफवाहों को सिरे से नकारती रही हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...