Bollywood’s talented actress Mrunal Thakur is admired not only for her powerful performances but also for her natural beauty and glowing skin. Instead of relying on expensive products, Mrunal prefers to take care of her skin using simple and natural home remedies.

Summary : ‘सन ऑफ सरदार 2’ की मृणाल ठाकुर की दमकती त्वचा का राज़, जानिए उनके 5 घरेलू स्किनकेयर फॉर्मूले:

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी नैचुरल ब्यूटी और ग्लोइंग स्किन के लिए भी खूब सराही जाती हैं। स्किन की देखभाल के लिए मृणाल महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू और नैचुरल नुस्खों पर भरोसा करती हैं।

Mrunal Thakur Skin Care: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी खूबसूरत और चमकदार त्वचा भी लोगों का ध्यान खींचती है। वे अपने चेहरे की देखभाल के लिए घरेलू उपाय अपनाना पसंद करती हैं। छुट्टियों के दिनों में मृणाल ऐसे नैचुरल फेस मास्क और स्क्रब यूज़ करती हैं जो न सिर्फ उनकी त्वचा को हेल्दी बनाते हैं, बल्कि उसमें एक नेचुरल ग्लो भी लाते हैं। आइए जानते हैं मृणाल ठाकुर की पसंदीदा कुछ घरेलू स्किन केयर रेमेडीज, जिन्हें आप भी आसानी से घर पर ट्राई कर सकते हैं।

Mrunal Thakur Skin Care-Flaxseeds are extremely beneficial for the skin. They are commonly used to improve skin firmness and add a natural bounce.
Flaxseeds face pack

अलसी के बीज त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इन्हें त्वचा की कसावट बढ़ाने और बाउंसी लुक लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मृणाल अलसी को नेचुरल बोटोक्स मानती हैं।

  • एक चम्मच अलसी के बीज रातभर पानी में भिगो दें।
  • अगली सुबह बीजों को पीसकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • सूखने के बाद सामान्य पानी से चेहरा धो लें।
  • यह मास्क त्वचा को टाइट और यंग बनाए रखने में मदद करता है।

डेड स्किन सेल्स हटाने और स्मूद स्किन पाने के लिए मृणाल ब्राउन शुगर और शहद से बना स्क्रब यूज़ करती हैं। शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है जबकि शुगर एक्सफोलिएशन में मदद करती है।

  • एक चम्मच ब्राउन शुगर और एक चम्मच शहद को मिलाएं।
  • चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से 5 मिनट स्क्रब करें।
  • फिर गुनगुने या सामान्य पानी से चेहरा धो लें।
  • इसे हफ्ते में 1–2 बार इस्तेमाल करें। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनेगी।
The enzymes present in papaya gently exfoliate the skin and remove dead skin cells. Additionally, the potassium content in it helps keep the skin hydrated.
Papaya face pack

पपीते में मौजूद एंजाइम त्वचा को जेंटली एक्सफोलिएट करते हैं और डेड स्किन को हटाते हैं। साथ ही इसमें मौजूद पोटेशियम स्किन को हाइड्रेट रखता है।

  • पपीते का पल्प निकालें और उसे चेहरे पर लगाएं।
  • हल्के हाथों से मसाज करें और फिर कुछ देर छोड़ दें।
  • अंत में गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
  • पपीता त्वचा के रंग को निखारता है और पिगमेंटेशन कम करता है।

यह फेस मास्क स्किन को नमी देता है, बैक्टीरिया से बचाता है और त्वचा को मुलायम बनाता है। मृणाल इस मास्क को खासतौर पर तब लगाती हैं जब त्वचा पर रेडनेस या मुंहासे की समस्या होती है।

  • एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच शहद और दो चुटकी हल्दी मिलाएं।
  • चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • 10-15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें।
  • इस मास्क से स्किन हेल्दी और फ्रेश दिखने लगती है।

मृणाल अपनी स्किन पर राइस वॉटर आइस क्यूब रगड़ने की सलाह देती हैं। इससे पोर्स टाइट होते हैं, स्किन फ्रेश रहती है और मुंहासे कम होते हैं।

  • चावल को पानी में भिगोकर या उबालकर उसका पानी लें।
  • इसे आइस ट्रे में डालकर जमा लें।
  • हर सुबह या शाम एक आइस क्यूब लेकर चेहरे पर रगड़ें।
  • 5 मिनट बाद त्वचा को पोंछ लें।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...