Overview:
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर कबीर खान ने कहा कि हम 'बजरंगी भाईजान' जैसी खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली फिल्म की कहानी को खराब नहीं करना चाहते है। इसी वजह से 'बजरंगी भाईजान 2' के लिए लगातार प्लानिंग जारी है।
Kabir Khan Hints Bajrangi Bhaijaan 2 With Salman: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और डायरेक्टर कबीर खान की जोड़ी ने अब तक साथ में तीन फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। ऐसे में अब जब 17 जुलाई को ‘बजरंगी भाईजान’ अपने 10 साल पूरे करने जा रही है, तब एक इंटरव्यू के दौरान कबीर खान से पूछा गया कि क्या वे सलमान खान के साथ फिर से काम करने वाले हैं और क्या ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर कोई प्लानिंग चल रही है। आइए जानते हैं, इस मौके पर कबीर खान ने क्या कहा।
सलमान खान के साथ जल्द फिल्म करना चाहते हैं, कबीर खान
कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी बॉलीवुड और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। ऐसे में जब कबीर खान से पूछा गया कि क्या वे सलमान के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, “मैं उन सभी एक्टर्स के संपर्क में रहता हूं जिनके साथ मैंने पहले काम किया है। सलमान और मैं अक्सर नए आइडियाज पर बात करते रहते हैं। मैं उनके साथ जल्द ही एक फिल्म प्लान कर रहा हूं। अब बस इंतजार एक अच्छी कहानी और सही स्क्रिप्ट का है, जो हम दोनों को पसंद आए। हम कई कहानियों पर चर्चा कर रहे हैं, और जो कहानी पूरी तरह फिट होगी, वही हमारी अगली फिल्म होगी।”
बजरंगी भाईजान 2 पर डायरेक्टर कबीर खान का बयान
बजरंगी भाईजान 2 को लेकर कबीर खान ने कहा कि वे इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत सतर्क हैं। क्योंकि वे नहीं चाहते कि पिछले कुछ सालों की सबसे प्यारी फिल्म का सीक्वल सिर्फ नाम के लिए बनाया जाए। सलमान और कबीर पहले ही बजरंगी भाईजान 2 पर चर्चा कर चुके हैं और अब वे बजरंगी भाईजान जैसी ही दमदार कहानी की तलाश में हैं। कबीर ने कहा, हमें बजरंगी भाईजान जैसी कहानी की विरासत को खराब नहीं करना है। इसलिए चाहे कहानी अभी मिले या एक साल बाद, वे बजरंगी भाईजान 2 जरूर बनाएंगे।
बजरंगी भाईजान सीक्वल को लेकर कबीर खान ने बदला रुख
बॉलीवुड डायरेक्टर कबीर खान ने अपने पूरे करियर में कभी सीक्वल कल्चर को नहीं अपनाया है, लेकिन वे बजरंगी भाईजान जैसी प्यारी कहानी के लिए अपना रुख बदल चुके हैं। कबीर खान ने कहा कि उन्होंने अब तक किसी भी सीक्वल पर काम नहीं किया है, लेकिन वे जानते हैं कि बजरंगी भाईजान 2 दर्शकों के लिए कितना खास होगा। इसलिए वे इस फिल्म पर दिल से काम करना चाहते हैं। कबीर कहते हैं, ” मैं बजरंगी भाईजान 2 बॉक्स ऑफिस नंबर के लिए नहीं बनाना चाहता हूं, ये फिल्म बजरंगी भाईजान जैसी कल्ट फिल्म के सम्मान में ही होगी।”

