Overview:
संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'Love And War' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की दमदार तिकड़ी को दर्शकों के बीच लेकर आने वाले हैं। जिसकी शूटिंग भंसाली इस साल 2025 के अंत तक खत्म करने की तैयारी में हैं।
Ranbir and Vicky Face Off in Bhansali’s Love and War: राम लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गंगूबाई जैसी बेहतरीन फिल्मों के बाद, संजय लीला भंसाली एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Love And War’ को लेकर सुर्खियों में हैं। आजकल वे आलिया भट्ट, विक्की कौशल और रणबीर कपूर स्टारर ‘Love And War’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग नवंबर 2024 में शुरू हुई थी और पिछले 8 महीनों में इसका लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा पूरा किया जा चुका है। अब भंसाली अगस्त 2025 से फिल्म के हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें दर्शकों को विक्की कौशल और रणबीर कपूर के बीच जबरदस्त आमना-सामना देखने को मिलने वाला है।
‘Love And War’ में होगा रणबीर और विक्की के बीच बड़ा आमना-सामना
संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Love And War’ की 50 प्रतिशत शूटिंग खत्म कर चुके हैं। जिसके बाद अब अगस्त 2025 से भंसाली रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच कुछ एपिक फेस-ऑफ सीन शूट करने की तैयारी में हैं। फिल्म के इस सीक्वल के लिए मुंबई में ही बड़ा और बेहतरीन सेट तैयार किया जा रहा है। जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। खबरों के अनुसार संजय भंसाली ने फिल्म को यादगार बनाने के लिए इन सीन्स की कॉन्सेप्ट और डिजाइनिंग में काफी समय लगाया है।
2025 के अंत तक पूरी हो सकती है, फिल्म की शूटिंग
संजय लीला भंसाली ‘Love And War’ के लिए अब तक 100 दिन की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, जिसमें लगभग 90 दिन का शेड्यूल अभी भी बाकी है। खबरों के अनुसार संजय लीला भंसाली फिल्म को 2025 के अंत तक पूरी करने की तैयारी कर रहे हैं। जिसका कुछ हिस्सा मुंबई के स्टूडियोज में शूट करने के बाद यूरोप और रोम की आउटडोर लोकेशंस पर भी फिल्माया जाएगा। जिसका चुनाव संजय लीला भंसाली खुद जाकर कर रहे हैं।
फिल्म में आलिया भट्ट के लिए खास सीन्स और दमदार म्यूजिक
संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘Love And War’ में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल को साथ देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में खबरों के मुताबिक संजय लीला भंसाली जल्द ही आलिया भट्ट के साथ भी कुछ हाई एनर्जी सीन्स शूट करने वाले हैं। भरपूर एक्शन और ड्रामा होने के साथ फिल्म के म्यूजिक को इसका यूएसपी माना जा रहा है। जिसे खुद संजय लीला भंसाली तैयार कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल शेड्यूल के हिसाब से चल रही है। जिसे मेकर्स मार्च 2026 में रिलीज करने की तैयारी में हैं।
