Summary: सोनू निगम और राजू कलाकार की जुगलबंदी में गूंजा ‘दिल पे चलाईं छुरियां’, फैंस बोले- सपना सच हो गया!:
इन दिनों आप सोशल मीडिया पर रील्स देख रहे हैं, तो "दिल पे चलाईं छुरियां" की आवाज़ हर तरफ गूंज रही है। लेकिन ये कोई फिल्मी गाना नहीं, न ही किसी बड़े स्टूडियो का प्रोडक्शन है। इस बार ये जादू बिखेरा है राजू भट्ट, जिन्हें अब सब राजू कलाकार के नाम से जानते हैं।
Raju Kalakar: अगर इन दिनों आप इंस्टाग्राम या रील्स पर स्क्रॉल कर रहे हैं, तो ‘दिल पे चलाईं छुरियां’ गाना हर तरफ गूंज रहा है। लेकिन इस बार ये न तो किसी फिल्म का प्रमोशन है और न ही किसी प्रोफेशनल स्टूडियो का कोई कमाल। इस बार इस गाने को दोबारा जिंदा किया है राजू भट्ट उर्फ राजू कलाकार ने, वो भी बिना किसी म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट के, सिर्फ दो पत्थरों की ताल पर। राजू के गाने का जादू ऐसा था कि खुद इस गाने के ओरिजिनल सिंगर सोनू निगम भी उनके साथ मिलकर इसे रीक्रिएट करते नजर आए। तो चलिए जानते हैं आखिर राजू कलाकार कौन हैं, और उन्होंने सोनू निगम के साथ मिलकर यह गाना कैसे गाया?
कैसे वायरल हुआ राजू कलाकार का गाना
राजू कलाकार ने जब सड़क किनारे बैठकर चेहरे पर दर्दभरे एक्सप्रेशन और हाथ में दो छोटे पत्थरों के साथ यह गाना गाया, तो किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और देखते ही देखते वो इंटरनेट सेंसेशन बन गए। लोगों ने उनके अंदाज़, उनकी फिलिंग और म्यूज़िक के जुगाड़ को दिल से पसंद किया। अब तक इस वीडियो को 143 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
सोनू निगम से मिलती है आवाज़
राजू की आवाज़ में सोनू निगम की झलक मिलती है, और ये बात खुद सोनू निगम तक भी पहुंच गई। उन्होंने न सिर्फ वीडियो देखा बल्कि इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने राजू कलाकार से मिलने का फैसला कर लिया। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया जिसमें सोनू निगम और राजू कलाकार एक साथ वही गाना गा रहे हैं। खास बात ये है कि सोनू भी उन्हीं पत्थरों से ताल बजाते दिखे। इस वीडियो को टी-सीरीज़ की कॉलेब में शूट किया गया है और सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इशारा किया है कि जल्द ही दोनों मिलकर इस गाने का नया वर्जन भी लेकर आ रहे हैं।
राजू कलाकार की सोनू निगम ने की तारीफ
सोनू निगम ने लिखा, “आप इसे गुनगुना रहे हैं। अब इसे फिर से पहले जैसा सुनने के लिए तैयार हो जाइए। इस सोमवार कुछ खास आने वाला है।” इस बात से उनके फैंस में खासा उत्साह है। एक यूज़र ने लिखा, “राजू भाई की तो लॉटरी लग गई,” तो किसी ने कहा, “इंटरनेट ने सही कलाकार को पहचान दिला दी।”
राजू कलाकार कौन हैं?
राजू कलाकार का असली नाम राजू भट्ट है। वो राजस्थान के नागौर ज़िले में जन्मे और फिर गुजरात के सूरत में आकर बस गए। पहले वो कठपुतली दिखाने का काम करते थे और कुछ समय घोड़ा राइडिंग से भी कनेक्ट थे। खास बात ये है कि राजू कलाकार किसी भी म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं सिर्फ दो छोटे पत्थरों की थाप पर वो अपने दिल की बात गाते हैं। उनकी खासियत ये है कि वो ज्यादातर सोनू निगम के गाने गाते हैं और उनकी आवाज़ काफी हद तक सोनू निगम से मेल खाती है। यही कारण है कि जब उनका वायरल वीडियो सामने आया, तो लोगों ने उन्हें स्ट्रीट सोनू निगम तक कह दिया।
