Summary: अभिषेक बच्चन की लॉन्चिंग की पूरी कहानी
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में अपने करियर की शुरुआत में मिली चुनौतियों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन के बेटे होने के बावजूद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च होने में काफी संघर्ष झेलना पड़ा।
Abhishek Bachchan Launch Reason: अमिताभ बच्चन की विरासत को आगे बढ़ाना उनके बेटे अभिषेक बच्चन के लिए आसान नहीं था। हाल ही में नयनदीप रक्षित से बातचीत में अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत में आई मुश्किलों के बारे में खुलकर बताया। आम धारणा है कि फिल्मी परिवार में जन्म लेने से तुरंत स्टारडम मिल जाता है, लेकिन अभिषेक ने बताया कि फिल्म निर्माता तो उन्हें साइन करने से हिचकिचा रहे थे, क्योंकि वे यह जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते थे कि उन्हें अमिताभ बच्चन के बेटे को लॉन्च करना है।
जब अभिषेक सिर्फ 21 साल के थे, तब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का जोश और जुनून उनके अंदर था लेकिन उन्हें एक के बाद एक रिजेक्शन मिल रहे थे। भले ही इनकार सम्मानजनक तरीके से किया गया, पर बात एक ही थी – कोई भी अमिताभ बच्चन के बेटे को लॉन्च करने की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता था। पब्लिक की उम्मीदें और उनके डेब्यू को लेकर इंडस्ट्री में चर्चा थी, फिर भी उनके लिए स्टारडम की राह आसान नहीं थी।
अभिषेक बच्चन को बाद में समझ आई बात
अभिषेक ने कहा, “तब मैं नहीं समझता था, लेकिन जब मैंने ‘रिफ्यूजी’ साइन की, तब समझ आया। लोगों ने कहा, ‘हम अमिताभ बच्चन के बेटे को लॉन्च करने की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते।’ मुझे तब समझ नहीं आया, पर जब मैंने काम करना शुरू किया और देखा कि मेरे पिता का फिल्म इंडस्ट्री में कितना सम्मान है, तो समझ में आया। वह इतने बड़े और आदरणीय व्यक्ति हैं कि लोग उस जिम्मेदारी को नहीं लेना चाहते थे। अब मैं समझता हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा।”
2000 में की थी अभिषेक बच्चन ने शुरुआत
साल 2000 में निर्देशक जेपी दत्ता ने अभिषेक को अपनी फिल्म ‘रिफ्यूजी’ में ब्रेक दिया। इसी फिल्म से करीना कपूर खान ने भी डेब्यू किया। हालांकि ‘रिफ्यूजी’ ब्लॉकबस्टर नहीं हुई, लेकिन ओपनिंग अच्छी रही और बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चली। इसी साल ऋतिक रोशन ने ‘कहो ना… प्यार है’ से डेब्यू किया, जो सुपरहिट रही, जिससे तुलना होना स्वाभाविक था।
आराध्या के पास फोन नहीं
अपने करियर की चुनौतियों से आगे बढ़ते हुए अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या की परवरिश के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि आराध्या के पास स्मार्टफोन नहीं है और वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी नहीं करती, जो आजकल के समय में बहुत ही दुर्लभ बात है। इसका श्रेय अभिषेक ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को दिया।
ऐश्वर्या की तारीफ
अभिषेक ने ऐश्वर्या की पैरेंटिंग की तारीफ करते हुए कहा कि जब वह शूटिंग में बिजी रहते हैं, तब ऐश्वर्या ने ही आराध्या की परवरिश में ज्यादा जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या ने मां की भूमिका बहुत अच्छे और निस्वार्थ भाव से निभाई है। अभिषेक ने माना कि वह काम और करियर पर ज्यादा फोकस करते हैं, लेकिन ऐश्वर्या का अपनी बेटी की देखभाल में समर्पण प्रेरणादायक है।
मां ही होती है भावनात्मक आधार
अभिषेक ने कहा कि ज्यादातर पिताओं का ध्यान करियर और काम पर होता है, जबकि माएं बच्चों को प्राथमिकता देती हैं। इसलिए लोग मुश्किल समय में मां के पास ही जाते हैं।आराध्या के केस में अभिषेक ने ऐश्वर्या को पूरा क्रेडिट दिया और कहा कि उनकी वजह से आराध्या जमीन से जुड़ी हुई परवरिश पा रही है। अभिषेक ने इसे अपने जीवन की सबसे अच्छी बात बताया और कहा कि यह देखना उनके लिए एक आशीर्वाद है।
करियर में 25 साल पूरे
इस बीच अभिषेक बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया। वर्तमान में वह ‘कालिधर लापता’ फिल्म में नजर आ रहे हैं, जो उनके करियर के नए अध्याय की शुरुआत है। अभिषेक का यह सफर विशेष रूप से प्रेरणादायक है, जहां उन्होंने सुविधा और संघर्ष, दोनों को संतुलित करते हुए खुद की जगह बनाई है।
