बॉटॉक्स और फिलर्स करवाने से पहले एक आम सवाल होता है – क्या इसमें फैट यूज़ होता है? अगर हां, तो वो फैट कहां से लिया जाता है? इस वीडियो में मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट और प्लास्टिक सर्जन डॉ. अनूप धीर विस्तार से बता रहे हैं कि फैट ग्राफ्टिंग क्या होती है, ये किन हिस्सों से फैट लिया जाता है, और इसे स्किन में कैसे इंजेक्ट किया जाता है। जानिए क्या ये तरीका सुरक्षित है, किन लोगों के लिए यह बेहतर विकल्प है और किन मामलों में बॉटॉक्स या आर्टिफिशियल फिलर्स ज़्यादा उपयुक्त होते हैं।

