Tarak Mehta Dayaben totally changed users got angry at her husband said she is not happy with the marriage
Tarak Mehta Dayaben totally changed users got angry at her husband said she is not happy with the marriage

Overview: दयाबेन की बदली हालत देख पति पर भड़के यूजर्स

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपनी अनूठी हंसी और गरबा से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली दयाबेन यानी दिशा वकानी की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर तूफान मचा रही है।

Tarak Mehta Dayaben Changed: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में अपनी अनूठी हंसी और गरबा से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली दयाबेन यानी दिशा वकानी की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर तूफान मचा रही है। 2017 में शो से विदा लेने के बाद से फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर न सिर्फ दर्शक बल्कि खुद सेलेब्रिटीज भी हैरान हैं। ये तस्वीरें दिशा के बदले हुए लुक को दिखा रही हैं, जिस पर कई सवाल उठ रहे हैं और फैंस दुख भी जता रहे हैं।

तारक मेहता को कह दिया था अलविदा

दिशा वकानी ने 2008 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत से ही इस शो को एक नई पहचान दी थी। उनकी कॉमिक टाइमिंग और दयाबेन का किरदार घर-घर में लोकप्रिय हो गया था। लेकिन 2017 में, जब उन्होंने मैटरनिटी लीव ली थी, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह उनकी शो से आखिरी विदाई होगी।

शो के निर्माता असित मोदी ने दिशा को वापस लाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन दिशा ने परिवार और बच्चों की देखभाल को प्राथमिकता दी और अभिनय की दुनिया से दूरी बना ली। 2015 में चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी करने के बाद, दिशा ने 2017 में अपनी बेटी स्तुति को जन्म दिया और फिर 2022 में एक बेटे की मां बनीं। उन्होंने पूरी तरह से अपने आप को गृहस्थी में समर्पित कर दिया।

क्या शादी से खुश नहीं हैं दिशा वकानी 

वायरल हो रही तस्वीरों में दिशा वकानी का हुलिया काफी बदला हुआ दिख रहा है। उनके चेहरे पर उम्र और थकान की स्पष्ट झलक है। बाल ग्रे हो गए हैं और चेहरा रूखा सा लग रहा है। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है। कई यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि दिशा अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं हैं और यही उनके इस बदले हुए रूप का कारण है। एक तस्वीर में उन्हें अपनी बेटी का हाथ थामे हुए देखा जा सकता है, जिसने फैंस की भावनाओं को और भी बढ़ा दिया है।

सोशल मीडिया पर दिशा के पति के लिए गुस्सा 

दिशा वकानी की नई तस्वीर देखकर फैंस का गुस्सा और चिंता साफ झलक रही है। तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक यूजर ने लिखा, “मैं रो रही हूं।” वहीं, एक अन्य कमेंट में कहा गया, “पति ने सच में दिशा की जिंदगी बर्बाद कर दी।” एक और ने लिखा, “कैसी हो गई ये अब।” कई यूजर्स ने सीधे तौर पर उनके पति को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा, “शादी करके अफसोस हो रहा होगा। पूरी लाइफ खराब कर दी उसके पति ने इतने बड़े स्टार की।” ये कमेंट्स दर्शाते हैं कि दर्शक दयाबेन के रूप में दिशा से कितना जुड़ाव महसूस करते थे और उनके वर्तमान लुक को देखकर कितने निराश हैं।

नया लुक देखकर हैरान हुई यूजर्स

कुछ यूजर्स ने उनकी तस्वीर पर टिप्पणी की, “अरे आपको ये क्या हो गया। कितनी प्यारी लगती थीं आप, लेकिन अब तो पहचानना मुश्किल हो गया है।” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “आपकी तस्वीर देख ऐसा लग रहा है कि शादीशुदा लाइफ से खुश नहीं हैं आप।”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...