Amal Malik's Revelation
Amal Malik's Revelation

Overview: 'कार्तिक के साथ भी सुशांत जैसा बर्ताव!'

म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने बॉलीवुड पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि इंडस्ट्री कार्तिक आर्यन के साथ भी सुशांत सिंह राजपूत जैसा बर्ताव कर रही है, जहाँ बड़े लोग उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

Amal Malik’s Revelation : म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री कार्तिक आर्यन के साथ भी वैसा ही बर्ताव कर रही है, जैसा सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया गया था. यह बयान 4 जुलाई, 2025 को सामने आया है और इसने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है.

अमाल मलिक का चौंकाने वाला दावा

अमाल मलिक ने अपने इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक अंधेरा पक्ष है, जहां लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत भी इस इंडस्ट्री के दबाव को झेल नहीं पाए थे, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई. अमाल ने आरोप लगाया कि बॉलीवुड में कुछ लोग हैं जो कार्तिक आर्यन को भी बाहर निकालने की फिराक में हैं.

सुशांत सिंह राजपूत और इंडस्ट्री का बर्ताव

अमाल मलिक ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मौत ने बॉलीवुड के खिलाफ आम आदमी की भावनाओं को बदल दिया. उन्होंने कहा कि सुशांत के आसपास के लोगों ने उनका मनोबल गिराया था और इंडस्ट्री भी ऐसी ही जगह है. अमाल के अनुसार, सुशांत की मौत के बाद ही पहली बार पब्लिकली इंडस्ट्री की असलियत सामने आई.

कार्तिक आर्यन के साथ तुलना और परिवार का समर्थन

अमाल मलिक ने कहा कि जो चीजें सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुईं, वैसी ही चीजें अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से कार्तिक आर्यन के साथ भी करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कार्तिक भी उन्हीं समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन वह मुस्कुराते हुए और डांस करते हुए बाहर निकल रहे हैं. इसका कारण अमाल ने कार्तिक के माता-पिता के मजबूत समर्थन को बताया, जो उन्हें गाइड और सपोर्ट करते हैं. अमाल ने दावा किया कि बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स कार्तिक को इंडस्ट्री से हटाने के लिए “पावर प्ले” कर रहे हैं.

अमाल मलिक के बयान का प्रभाव

अमाल मलिक के इस बयान ने बॉलीवुड में एक नई बहस छेड़ दी है, खासकर सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों के बीच. यह बयान इंडस्ट्री में भेदभाव और गुटबाजी के आरोपों को फिर से सामने ले आया है. अमाल मलिक के अनुसार, पब्लिक अब इंडस्ट्री की वास्तविकता को समझ चुकी है, और सुशांत की मौत के बाद जो डाउनफॉल इंडस्ट्री ने देखा, वह उसके हकदार थे.

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...