Summary: सानविका की सादगी और संकोच बना उनकी पहचान, पंचायती दुनिया में बोल्ड सीन से किया किनारा
‘पंचायत’ सीरीज़ में रिंकी का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री सानविका ने हाल ही में ‘पंचायत 4’ में प्रस्तावित एक किसिंग सीन करने से साफ मना कर दिया। उनका मानना था कि यह दृश्य किरदार की मासूम छवि और गांव की संस्कृति से मेल नहीं खाता।
सानविका का नाम सुनते ही जेहन में ‘रिंकी’ का चेहरा आ जाता है, जो मासूम, सादगी से भरी, और अपनी एक सीमित लेकिन असरदार उपस्थिति से दिल जीत लेने वाली लड़की है। वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ की सफलता का एक बड़ा कारण उसकी जमीन से जुड़ी कहानी और स्वाभाविक किरदार हैं, जिनमें सानविका ने भी अपनी सादगी से खास जगह बनाई। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पंचायत 4’ की स्क्रिप्ट में एक किसिंग सीन रखा गया था, लेकिन जब सानविका को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत इस पर आपत्ति जताई।
क्या है किसिंग वाला पूरा मामला?
किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए सानविका ने कहा, “शुरुआत में जब नैरेशन हो रहा था तो किसी ने कुछ नहीं कहा। लेकिन फिर बाद में डायरेक्टर अक्षत ने मुझसे बात की। उन्होंने बताया कि इस सीजन में हमने एक सीन डाला है, जिसमें सचिव जी और रिंकी किस करेंगे। दोनों कार में होते हैं, रिंकी नीचे गिर जाती है और फिर वे किस करते हैं। लेकिन मैंने अक्षत से कहा कि मुझे सोचने के लिए दो दिन दीजिए कि मैं इसे करने में कम्फर्टेबल हूं या नहीं। फिर मैंने सोचा कि ‘पंचायत’ के दर्शक हर तरह के हैं, लेकिन ज्यादातर फैमिली ही हैं। मुझे चिंता थी कि उनका रीएक्शन किस तरह का होगा और इसलिए मैं कम्फर्टेबल नहीं थी। इसलिए मैंने उस समय मना कर दिया। लेकिन जब हम शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने वह सीन हटा दिया, लेकिन टैंक वाला सीन डाल दिया।”
निर्माताओं ने किया स्क्रिप्ट में बदलाव
सानविका ने किसिंग सीन को सिर्फ अपने अनकम्फर्ट की वजह से नहीं, बल्कि कहानी की आत्मा के आधार पर भी रीजेक्ट किया। उनका मानना था कि ‘पंचायत’ जैसी सीरीज की खासियत उसकी सादगी है। किसिंग सीन रिंकी के कैरेक्टर से मैच नहीं करता था, बल्कि यह गांव की पृष्ठभूमि और वहां के रिश्तों की गरिमा को भी प्रभावित करता। और निर्माताओं ने सानविका की इस बात को गंभीरता से लिया और स्क्रिप्ट में बदलाव किए। नतीजा यह हुआ कि सीन को हटा दिया गया।
जितेंद्र कुमार और सानविका की केमिस्ट्री
सानविका ने आगे बताया कि निर्माताओं ने मुझसे कहा कि हम इसे अश्लील तरीके से शूट नहीं करेंगे। लेकिन जब हम शूटिंग कर रहे थे, तो बहुत अजीब महसूस हो रहा था। मैं बहुत अनकम्फर्टेबल हो गई थी, लेकिन जीतू यानी जितेंद्र कुमार बहुत अच्छे इंसान हैं। वह आपको कम्फर्टेबल महसूस कराते हैं। जब सानविका से उनकी फैमिली के रीएक्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “अभी तक इस बारे में उनसे कोई बात नहीं हुई है। लेकिन वे खुश हैं कि मैं ‘पंचायत’ जैसी सीरीज से जुड़ी हूं।”
ग्लैमर के दौर में एक समझदारी भरा फैसला
आज जब वेब सीरीज में बोल्ड कंटेंट आम होता जा रहा है, वहां सानविका का यह निर्णय न सिर्फ साहसिक है, बल्कि एक मिसाल भी है। उन्होंने यह दिखा दिया कि एक्टिंग में गहराई सिर्फ फिजिकल एक्सप्रेशन से नहीं आती, बल्कि एक एक्टर का आत्म संयम और संवेदनशीलता भी उतनी ही अहम है। उनके इस फैसले से न सिर्फ ‘पंचायत’ की सादगी बची रही, बल्कि यह भी प्रूव हुआ कि एक फ़ीमेल एक्टर आज भी बिना किसी दबाव या समझौते के अपनी सीमाएं खुद तय कर सकती है।
