Regina Cassandra Saree: गर्मी के मौसम में सभी लाइटवेट और लाइट कलर के आउटफिट्स वियर करना पसंद करते हैं। वहीं जब बात साड़ियों की आती है तो महिलाओं को काफी कन्फ्यूजन रहता है कि वह समर सीजन में लाइटवेट साड़ी पहनने के साथ-साथ स्टाइलिश भी कैसे नजर आ सकती हैं, तो ऐसे में आप रेजिना कैसेंड्रा के ड्रेसिंग सेंस को फॉलो कर सकती हैं।
साउथ इंडियन सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा, अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने बेहतरीन स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी लोगों के बीच जानी जाती हैं। वैसे तो सोशल मीडिया पर उनका हर लुक ट्रेंड करता है, लेकिन ट्रेडिशनल आउटफिट्स में गजब लगती हैं। उनकी लाइटवेट साड़ियों का कलेक्शन तो लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन है, जो ग्रेसफुल होने के अलावा काफी कंफर्टेबल भी होते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए उनकी कुछ खूबसूरत लाइटवेट साड़ियों का ऐसा कलेक्शन लेकर आए हैं, जो आपको बेहद पसंद आएगा।
सिफॉन साड़ी विद डिजिटल प्रिंट
इस तरह की साड़ियां गर्मियों में काफी कंफर्टेबल महसूस कराती हैं। इसे डेली वेयर से लेकर पार्टी लुक के लिए भी ट्राई किया जा सकता है। मल्टी कलर डिजिटल प्रिंट वाली इस साड़ी को देखकर किसी भी महिला का मन मचल जाएगा। यह लाइट वेट होने के साथ-साथ पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होती है, जिसे बड़ी ही आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस तरह की साड़ियों के साथ लाइटवेट मेकअप परफेक्ट मैच होगा।
फ्रेश और एलिगेंट ऑर्गेंजा साड़ी
इस तरह की साड़ियां न केवल देखने में खूबसूरत लगती हैं बल्कि पहनने में भी बड़ी ही कंफर्टेबल होती हैं। इसके साथ ही ऑर्गेंजा साड़ी कुछ समय से ट्रेंड में भी बनी हुई है। इन साड़ियों का टेक्सचर और लाइटवेट फील, गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है। यह क्लासी फिनिश लुक देती हैं, जो डे फंक्शन के लिए भी बेहतर है।
कॉटन साड़ी
इस तरह की कॉटन की लाइटवेट साड़ियां ना सिर्फ देखने में एलिगेंट लगती है बल्कि पहनने में भी बेहद रिलैक्सिंग फील कराती हैं। यह साड़ियां हर लुक के लिए बेहतर हैं। टीचर हो या बॉस, या हो घर में रहने वाली बहू हर महिला के लिए यह आरामदायक होती हैं। इसके साथ ही यह आपको स्मार्ट दिखाने में भी मदद करती हैं।
येलो फ्लोरल साटन साड़ी
आजकल साटन साड़ियों का ट्रेंड बढ़ चुका है। हर लड़की साटन साड़ी को पसंद कर रही है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ियां काफी स्मार्ट लुक देती हैं और समर सीजन के लिए यह बेहद कंफर्टेबल है। ऐसी साड़ी स्टाइल उन महिलाओं के लिए बेस्ट हैं, जो एथेनिक के साथ-साथ मॉडर्न टच के कांबिनेशन को पसंद करती हैं। इनका फैब्रिक काफी स्किन फ्रेंडली होता है, जिसकी वजह से समर सीजन में इन्हें पहनने से कोई नुकसान नहीं होता। इस तरह की साड़ियों में ब्राइट सनशाइन होती है और जो रेजिना ने साड़ी कैरी की है, उसमें मल्टी कलर के फ्लोरल प्रिंट बने हैं, जो साटन फैब्रिक पर चार चांद लगा रहे हैं। रेजिना ने सिंपल स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ इस पेयर किया है। इसके साथ डेवी मेकअप स्टाइल किया है।
मलमल साड़ी में समर वाइब
मलमल की यह हल्की फैब्रिक वाली साड़ी न केवल सादगी से भरी है बल्कि समर वाइब फीन भी देती है। यह स्किन के लिए एकदम परफेक्ट होती है। रेजिना ने इसे बड़े ही स्टाइल के साथ कैरी किया है और अगर आप अधिक ट्रेंडी और स्टाइलिश देखना चाहती हैं तो इस तरह की साड़ियों को हैंडलूम या ट्रेडिशनल ब्लाउज के साथ कैरी करें और क्लासिक दिखने के लिए गजरा भी लगा सकती हैं।
