Pearl Accessories
Pearl Accessories

Pearl Accessories: जब महिलाएं अपने लिए आउटफिट चुनती हैं, तो उसके साथ एसेसरीज का चुनाव भी बेहद ज़रूरी हो जाता है। क्योंकि सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि एक्सेसरीज भी आपकी खूबसूरती और स्टाइल को निखारने में अहम रोल निभाती हैं। आजकल बॉलीवुड से लेकर आम जीवन तक, हर जगह एक्सेसरीज का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है। इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अब महिलाएं भी एक्सेसरीज पहनना पसंद करने लगी हैं। लेकिन कई बार उन्हें यह समझ नहीं आता कि एसेसरीज को किस तरह स्टाइल करें ताकि उनका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत लगे। तो चलिए जानते हैं कि आप एक्सेसरीज को अपने लुक का स्टाइलिश हिस्सा कैसे बना सकती हैं।

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं, तो एक सिंगल पर्ल नेकलेस पहनें। इसे आप ऑफिस, कॉलेज या किसी हल्के मौके पर पहन सकती हैं। यह सफेद या पेस्टल रंगों की कुर्ती, शर्ट, या साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगता है। अगर आप थोड़े भारी लुक की तलाश में हैं, तो मल्टी-लेयर पर्ल नेकलेस चुनें, जो किसी शादी, पार्टी या त्योहार के लिए एकदम परफेक्ट है।

आपने देखा होगा कि कई ऐक्ट्रेसेज़ वेस्टर्न आउटफिट्स जैसे ड्रेस, टॉप या गाउन के साथ भी छोटे-छोटे पर्ल इयरिंग्स पहनती हैं। ये छोटे स्टड्स न सिर्फ देखने में बेहद प्यारे लगते हैं, बल्कि कॉलेज, ऑफिस या कैजुअल आउटिंग जैसी जगहों के लिए भी एकदम परफेक्ट होते हैं।

पर्ल ब्रेसलेट हाथों को बहुत ही प्यारी लुक देती है। एक पतली सी सिंगल पर्ल ब्रेसलेट ऑफिस या रूटीन वियर के लिए बहुत अच्छी होती है। आप इसे घड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। अगर आपको थोड़ा हैवी लुक चाहिए तो मल्टी-स्ट्रैंड पर्ल ब्रेसलेट या चौड़ा कड़ा चुनें जिसमें कई मोती जड़ी हों।

वेस्टर्न गाउन या ड्रेस लुक के साथ पर्ल रिंग बहुत ही फेमिनिन लुक देती है। सोलिटेयर पर्ल रिंग जिसमें सिर्फ एक बड़ा मोती हो, वह सिंपल दिखती है और इसे आप रोजाना भी पहन सकती हैं। इसके अलावा कुछ रिंग्स में पर्ल के साथ कुंदन या स्टोन्स लगे होते हैं, जिन्हें आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं।

हमारी एक्ट्रेसेज के बीच पर्ल से सजी हुई हेयर क्लिप्स, हेयरपिन्स और हेयरबैंड बहुत चलन में हैं। ये आपके सिंपल हेयरस्टाइल को भी बहुत स्टाइलिश बना देते हैं। शादी, मेहंदी या फोटोशूट जैसे मौकों पर अगर आप पर्ल हेयर एक्सेसरी पहनें, तो पूरे लुक में रॉयल टच आ जाता है।

  • पर्ल एक्सेसरीज़ ऑलरेडी शाइनिंग लुक देती हैं, इसलिए इन्हें हल्के कपड़ों के साथ पहनें। बहुत ज़्यादा चमकदार या चटक रंग के साथ पर्ल की खूबसूरती उभर कर नहीं आती है।
  • आप एक बार में ही बड़े बड़े पर्ल एक्सेसरीज न पहनें। जैसे कि अगर आप पर्ल नेकलेस पहन रही हैं, तो साथ में बड़े झुमके या भारी मांगटीका न पहनें। बस एक या दो चीज़ें चुनें, जिससे लुक बैलेंस्ड लगे।
  • इस बात का हमेशा ध्यान रखें वेस्टर्न आउटफिट के साथ हमेशा छोटे पर्ल वाले एक्सेसरीज ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। उनके साथ गलती से बड़े डिजाइन वाले पर्ल एक्सेसरीज न पहनें।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...