Ananya Panday Home Interior
Ananya Panday Home Interior

Ananya Panday Home Interior: बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपनी फिल्मों से ज्यादा लुक के लिए मशहूर रहती हैं। अनन्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इतनी कम उम्र में अनन्या पांडे ने बहुत सफलता हासिल कर ली है। एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश जिंदगी जीती हैं। अनन्या का घर ऐसा स्पेस है जहां एस्थेटिक डिजाइन और कम्फर्ट का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलता है। अनन्या ने पिछले साल मुंबई में अपना पहला अपार्टमेंट खरीदा था।

दरअसल, एक्ट्रेस का अपार्टमेंट उसी बिल्डिंग में है, जहां उनके पैरेंट्स रहते हैं। हाल ही अनन्या पांडे ने अपने खूबसूरत घर की एक झलक दिखाई। एक्ट्रेस का घर मुंबई के सबसे महंगे घरों में से एक माना जाता है। उनके इस घर की कीमत 74 करोड़ रुपये है। अनन्या पांडे का नया घर मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने डिजाइन किया है, जिसमें उन्होंने अनन्या के सपनों का घर उनके इमेजिनेशन से भी सुंदर बना दिया है। सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें शेयर करके गौरी खान का धन्यवाद भी किया। आइए आपको भी अनन्या पांडे के इस घर झलक दिखाते हैं।

The Interior of the house is very special
The Interior of the house is very special

घर के लिविंग रूम की बात करें तो वहां ब्लैक एंड व्हाइट फ्लोर है और चारों और शीशे के दरवाजें और खिड़कियां हैं।

जिससे जगह और भी स्पेसियस दिख रही है। गौरी खान द्वारा डिजाइन किया गया फर्नीचर न सिर्फ क्लासी है बल्कि बेहद कम्फर्टेबल भी है।

Dining Area
Dining Area

वहीं, डाइनिंग एरिया को काफी सिंपल और मिनिमल रखा गया है। सिर्फ चार कुर्सियों वाला टेबल इस बात का इशारा करता है कि सादगी में भी सुंदरता होती है।

Every corner of the house is full of style and comfort
Every corner of the house is full of style and comfort

अनन्या पांडे के नए घर का हर एक कोना स्टाइल और सुकून से भरपूर है। घर की हर दीवार, हर कोना अनन्या की पर्सनैलिटी का अच्छे तरीके से रिफ्लेक्ट कर रहा है। तस्वीरों में घर का एनवायरनमेंट एलिगेंट और पॉजिटिव वाइब्स से भरपूर है।

कलर की बात करें तो हल्के रंग जैसे क्रीम, बेज और पेस्टल पिंक का खूबसूरत मेल घर को सॉफ्ट और मॉडर्न लुक दे रहा है।

The kitchen design is very simple
The kitchen design is very simple

किचन की बात करें तो किचन का डिडाइन भी बेहद ही सिंपल है और लाइट ब्लू और ग्रीन कलर का कॉम्बिनेशन है। अनन्या को कुकिंग का काफी शौक है और यह किचन उनके लिए एक क्रिएटिव स्पेस की तरह है, जहां वे नए-नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं।

एक्ट्रेस के घर में एक साइड टेबल भी है जहां उन्होंने प्लांट रखा है। यहां एक्ट्रेस अपने खाली टाइम पर बैठकर चिल करती हैं।

Bedroom
Bedroom

अनन्या पांडे के बेडरूम की बात करें तो ये बेहद ही शानदार है। रूम में एक बड़ी सी खिड़की बनी हुई है। अनन्या के बेड पर क्यूट टेडी बियर भी रखे हैं।

बेडरूम को पेस्टल पिंक टोन और फ्लोरल आर्मचेयर से सजाया गया है। उनका वॉक-इन क्लोसेट हर लड़की का सपना जैसा है।

लिविंग रूम से जुड़ी बालकनी भी बेहद खास है। वहां इंडोर प्लांट्स और आरामदायक सीटिंग अरेंजमेंट है, जो उसे शहर के बीचोंबीच एक ग्रीन सैंक्चुअरी बना देता हैयही वजह है कि यह अनन्या की फेवरेट जगहों में से एक है, जहां वह सुबह की चाय पीती हैं या किताबों के साथ सुकून के पल बिताती हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...