Hania Amir
Hania Amir Credit: Instagram/Hania Amir

Hania Amir’s Beauty Secrets: पाकिस्तान की फ़ेमस और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हानिया आमिर न केवल अपनी एक्टिंग स्किल और चुलबुली पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपनी बेदाग त्वचा, और सहज सुंदरता के लिए भी जानी जाती हैं। उनेक फैंस यह जानना चाहते हैं कि वह अपनी त्वचा को इतना खूबसूरत कैसे बनाए रखती हैं, चाहे वह ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम हानिया आमिर के ब्यूटी सीक्रेट्स लाए हैं। 

हानिया आमिर का मानना ​​है कि स्किन केयर के मामले में कम ही ज्यादा है और वे जेन्टल, हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट्स का उपयोग करने पर जोर देती हैं। वह मेकअप, गंदगी और तेल को हटाने के लिए दिन में दो बार क्लींजिंग करती हैं। घर के अंदर रहने पर भी वह अपनी त्वचा को नियमित रूप से मॉइस्चराइज करना नहीं भूलती हैं। वह रेगुलर सनस्क्रीन लगाती हैं, साथ ही समय से पहले बुढ़ापा और हाइपरपिग्मेंटेशन को रोकने के लिए अपनी त्वचा को धूप से बचाती हैं। अपनी त्वचा को सॉफ्ट और फ्रेश बनाए रखने के लिए वह अक्सर अपने चेहरे पर गुलाब जल या रिफ्रेशिंग फेशियल मिस्ट लगाती हैं।

हानिया सल्फ़ेट फ्री जेन्टल क्लींजर, लाइट मॉइस्चराइजर, नॉन कॉमेडोजेनिक सनस्क्रीन और चमकती स्किन के लिए विटामिन सी युक्त सीरम जरूर लगाती हैं। 

हानिया को नैचुरल मेकअप लुक पसंद है। यहां तक कि रेड कार्पेट पर भी वह हेवी लेयर की जगह सॉफ्ट ग्लैम लुक चुनती हैं।

हानिया को हेवी फाउंडेशन की जगह बीबी या सीसी क्रीम, ड्यूई लुक के लिए क्रीम ब्लश और सॉफ्ट पिंक या न्यूड लिप कलर पसंद है। अपने चीकबोन्स को उभारने के लिए वह हाइलाइटर का एक टच लगाती हैं। उन्हें मिनिमल शेपिंग के साथ नैचुरल ब्रोज़ पसंद हैं।

हानिया इस बात को समझती हैं कि खूबसूरती अंदर छिपी होती है। वह अपने खाने पर ध्यान देती हैं और सुनिश्चित करती हैं कि उनकी डाइट स्किन फ़्रेंडली फूड्स से भरपूर हो। वह हाइड्रेशन के लिए बहुत सारा पानी पीती हैं। खासकर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ताजे फल और सब्जियां खाना पसंद करती हैं। वह जंक फूड से परहेज करती हैं लेकिन कभी कभी खा भी लेती हैं। वह हेल्दी फैट के लिए नट्स और सीड्स को अपनी डाइट में शामिल करती हैं, जो नैचुरल ग्लो के लिए जरूरी हैं। हानिया टॉक्सिन को बाहर निकालने और अपनी स्किन को साफ रखने के लिए फ्रेश जूस और डिटॉक्स ड्रिंक पीती हैं, जिसमें खासकर खीरा का पानी और नींबू पानी शामिल है।

हानिया यह समझती हैं कि स्ट्रेस का असर सबसे पहले स्किन पर नजर आता है, और इसलिए वह रिलैक्स और रिचार्ज होने के लिए अलग से समय निकालती हैं। इसके लिए वह दोस्तों के साथ समय बिताती हैं, ट्रैवल करती हैं और घर पर आराम भी।

हानिया आमिर ब्लड सर्कुलेशन में सुधार के लिए तेल से चेहरे की मालिश करना पसंद करती हैं। यदि उन्हें इन्स्टेन्ट हाइड्रेशन चाहिए तो वह शीट मास्क अपने चेहरे पर लगाती हैं। दही, शहद और हल्दी जैसे नैचुरल इंग्रेडिएंट्स से DIY फेस मास्क बनाकर चेहरे पर लगाती हैं। 

हनिया का मानना ​​है कि स्किन की चमक को बनाए रखने में एक्सरसाइज अहम भूमिका निभाता है। इसलिए वह इसके लिए डांस सेशन लेती हैं और लाइट कार्डियो वर्कआउट करती हैं। स्ट्रेस कम करने और रब्लड सर्कुलेशन में सुधार के लिए योग और स्ट्रेचिंग की मदद लेती हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...