Skin Care Tips: क्या आपको भी अपनी त्वचा की खूबसूरती और देखभाल के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है? क्या आप भी मॉइश्चराइजर से पहले अपने चेहरे पर सीरम लगाना पसंद करती हैं? यदि इन सवालों का जवाब आपके हां के रूप में है तो यह जरूरी है कि आप जानें कि किस तरह गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स को मिक्स करना आपकी त्वचा के लिए जोखिम भरा हो सकता है। आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि किन स्किन केयर इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करके लगाना आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है।
कॉपर पेप्टाइड के साथ विटामिन सी

कॉपर पेप्टाइड स्किन रिपेयर को प्रमोट करता है जबकि विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है। ये दोनों साथ मिलकर एक दूसरे को अस्थिर कर सकते हैं, जिससे इनकी प्रभावशीलता कम हो सकती है। यदि आप इन दोनों स्किन केयर इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करना ही चाहती हैं तो सुबह के समय विटामिन सी और रात में कॉपर पेप्टाइड को त्वचा पर लगाएं।
रेटिनॉल के साथ विटामिन सी
एक ही समय पर कभी भी रेटिनॉल और विटामिन सी का इस्तेमाल साथ में नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों शक्तिशाली एक्टिव्स हैं लेकिन इन दोनों का पीएच लेवल अलग अलग होता है। रेटिनॉल उच्च पीएच वाले वातावरण में सबसे अच्छा काम करता है, जबकि विटामिन सी को कम पीएच की जरूरत होती है। इन दोनों का साथ में इस्तेमाल करने से इनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है और यह इरिटेशन का भी कारण बन सकते हैं। आप सुबह में विटामिन सी और रात में रेटिनॉल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
रेटिनॉल के साथ एएचए या बीएचए

कभी भी रेटिनॉल के साथ एएचए या बीएचए का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ये दोनों त्वचा को एक्सफ़ोलिएट करते हैं और इस वजह से त्वचा में अत्यधिक रूखापन और लालिमा आ सकती है। इन दोनों का साथ में इस्तेमाल करने की बजाय एएचए या बीएचए का इस्तेमाल वैकल्पिक रात में या सुबह करें, तथा रेटिनॉल का प्रयोग सप्ताह में दो बार शाम को करें।
नियासिनामाइड के साथ विटामिन सी
नियासिनामाइड और विटामिन सी दोनों में हाई कंसंट्रेशन उपस्थित होते हैं जो एक दूसरे को रद्द करके इरिटेशन का कारण बन सकते हैं। इसलिए सुबह में विटामिन सी और रात में नियासिनामाइड का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। या फिर आप दोनों को त्वचा पर लगाने के बीच में 30 मिनट का भी इंतजार कर सकती हैं।
सैलिसिलिक एसिड के साथ ग्लाइकॉलिक एसिड

ये दोनों त्वचा को एक्सफ़ोलिएट करने के लिए बने हैं लेकिन स्किन बैरियर को हटाकर इरिटेशन, रूखेपन यहां तक की ब्रेकआउट का कारण भी बन सकते हैं। इसलिए सलाह दी जाती है कि एक बार में किसी एक ही तरह के एसिड का इस्तेमाल किया जाए या आप चाहें तो वैकल्पिक दिनों में एक एक करके इन दोनों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
रेटिनॉल के साथ एसपीएफ
यह सबसे खराब कॉम्बिनेशन है, जो आपकी त्वचा को खराब कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेटिनॉल के इस्तेमाल से त्वचा सूरज की रोशनी में सेंसिटिव हो जाती है। जब रेटिनॉल के साथ सनस्क्रीन को मिलाया जाता है तो यह ब्रेकडाउन हो सकता है। इसलिए सुबह में हमेशा सनस्क्रीन लगाएं और रेटिनॉल को रात में सोने से पहले।
