Saree for Shivratri
Saree for Shivratri Credit: Instagram/Alia Bhatt

Overview:

इस साल महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व 26 फरवरी, 2025 को मनाया जाएगा। शिवभक्त इस दिन की खास तैयारियों में जुटे हैं। शिवरात्रि साल के बड़े त्योहारों में से एक है।

Saree for Shivratri: भोलेनाथ के भक्तों को हर साल शिवरात्रि का इंतजार रहता है। इस साल महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व 26 फरवरी, 2025 को मनाया जाएगा। शिवभक्त इस दिन की खास तैयारियों में जुटे हैं। शिवरात्रि साल के बड़े त्योहारों में से एक है। यही कारण है कि इस अवसर पर पूजा-अर्चना के साथ ही विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। अगर इस शिवरात्रि पर आप भी सबसे अलग ट्रेडिशनल अवतार अपनाना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ लुक्स आप फॉलो कर सकती हैं।

चुनें साटन लुक

शिवरात्रि के दिन अगर आप एक सिंपल और सोबर लुक अपनाना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का यह स्टाइल आपके लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने मशहूर ​फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की यह ब्यूटिफुल व्हाइट साड़ी वियर की है। आप भी आलिया की तरह एक व्हाइट प्रिंटेड साड़ी वियर कर सकती हैं। इसके साथ लाइट मेकअप करके अपने लुक को कंप्लीट करें। यह सिंपल लुक हैवी साड़ियों पर भी भारी नजर आएगा।

कुछ सुकून भरा पहनें

पिछले दिनों फिल्म ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पति विक्की कौशल के साथ पहुंची एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को देखकर लोगों की नजरें ठहर गईं। कैटरीना ने डिजाइनर अनीता डोगरा की डिजाइन की ग्रीन कलर की फ्लावर प्रिंट साड़ी वियर की थी। साड़ी के पूरे बॉर्डर पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है, जो इस साड़ी के लुक में चार चांद लगा रही है। यह एक ऐसा लुक है जो समर सीजन में आंखों को सुकून देने वाला कहा जा सकता है।

जॉर्जेट है ऑल टाइम फेवरेट

जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ियां हर महिला की ऑल टाइम फेवरेट होती है। कारण है यह फैब्रिक कंफर्टेबल और लाइट होता है, साथ ही इसे कैरी करना भी बहुत आसान होता है। एक फंक्शन में एक्ट्रेस करीना कपूर खान अनीता डोगरा की डिजाइन की यह जॉर्जेट साड़ी वियर करके पहुंची। इस नेचर इंस्पायर्ड प्रिंटेड साड़ी पर गोटा पत्ती, जरदोजी और सीक्वेंस का बारीक काम किया गया था, जिसके कारण यह साड़ी काफी रॉयल लग रही थी। इस तरह की साड़ियां इन दिनों काफी ट्रेंड में भी हैं।

खादी सिल्क है कंफर्टेबल

त्योहार पर अगर कुछ कंफर्टेबल वियर करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का यह साड़ी लुक आप भी अपना सकती हैं। जाह्नवी ने ​ब्रांड अनाविला की यह पिंक खादी सिल्क साड़ी वियर की है। खादी सिल्क साड़ियां काफी ग्रेसफुल लगती हैं। इस पूरी साड़ी पर खूबसूरत वर्क किया गया है, जो सिंपल होते हुए भी आपको क्लासिक लुक देगा।

कांजीवरम साड़ी में दिखें क्लासिक

इस महापर्व पर आप क्लासिक और रॉयल लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस कंगना रनौत का यह स्टाइल आप अपना सकती हैं। कंगना ने ब्रांड यक्षी दीप्ति रेड्डी की यह ऑफ व्हाइट कांजीवरम साड़ी वियर की है। साड़ी का गोल्डन रेड बॉर्डर इसे ग्रेसफुल बना रहा है। साड़ी के साथ कंगना ने सेम कलर एम्ब्रायडरी ब्लाउज वियर किया है। यकीन मानें इस लुक में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।

शिफॉन साड़ी में दिखें स्टाइलिश

ब्राइट कलर्स हमेशा से ही आपको भीड़ से अलग दिखाने का काम करते हैं। अगर आप भी सबसे अलग नजर आना चाहती हैं तो एक्ट्रेस कृति सेनन की तरह हॉट मैजेंटा कलर की साड़ी वियर कर सकती हैं। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई इस सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ कृति ने मैचिंग क्रिस्टल ब्लाउज वियर किया है। साथ में करें सिंपल मेकअप और आप हो जाएंगी फेस्टिवल के लिए रेडी।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...