Khushi Kapoor
Khushi Kapoor Credit: Instagram/Khushi Kapoor

Khushi Kapoor Looks: इन दिनों खुशी कपूर अपनी नई फिल्म “लवयापा” को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए खुशी ने कई खूबसूरत आउटफिट्स पहने हैं, जो युवा लड़कियों के लिए बेस्ट हैं। तो फिर देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं खुशी कपूर के 7 लेटेस्ट आउटफिट्स पर। 

खुशी का यह को-ऑर्ड सेट पाउडर ब्लू जैसे प्यारे कलर में है, जो थ्री पीस सेट है। इसमें मिनी स्कर्ट के साथ हाई नेक टी-शर्ट और स्कर्ट से मैचिंग जैकेट है। स्कर्ट और जैकेट पर सिल्वर ब्लिंग वर्क है, जिसकी वजह से यह पार्टी वियर जैसा लुक दे रहा है। खुशी ने इसके साथ अपने बाल खुले रखे हैं और कान में स्टड्स पहने हैं। गले में स्लीक पर्ल नेकलेस और हाथ में ब्रेसलेट्स भी हैं।

floral dress
floral dress Credit: Instagram/Khushi Kapoor

खुशी की यह फ्लोरल ड्रेस बेज कलर में है, जिस पर रेड, पिंक और व्हाइट कलर के फ्लोरल परीं हैं। ड्रेस का ऊपरी हिस्सा श्रग स्टाइल में है, जिस अपर खूबसूरत सी लेस लगी है। यह प्यारी ड्रेस खुशी पर बहुत सूट कर रही है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग हार्ट पेंडेंट चेन और स्टड्स पहने हैं। 

White Printed Spaghetti Dress
White Printed Spaghetti Dress Credit: Instagram/Khushi Kapoor

व्हाइट कलर की प्रिंटेड ड्रेस स्पैगेटी लुक में है, जिसके स्ट्रैप्स नूडल्स पैटर्न में है। इस पर भी फ्लोरल प्रिन्ट बने हुए हैं लेकिन यहां खुशी की हेयरस्टाइल देखने लायक है। उन्होंने चोटी बनाई है और आगे से बाल की कुछ लटकनें निकाली हुई हैं। गले में स्लीक पर्ल चेन और कान में पर्ल स्टड्स के साथ उनका यह लुक नेक्स्ट डोर गर्ल का है। 

green printed dress
green printed dress Credit: Instagram/Khushi Kapoor

नूडल स्ट्रैप वाली यह प्रिंटेड ड्रेस स्वीटहार्ट नेकलाइन में है। इस ड्रेस पर फॉरेस्ट प्रिन्ट है, जिसकी वजह से यह काफी कूल दिख रही है। इसके साथ खुशी ने अपने आधे बालों को बांधा हुआ है और कुछ लटें निकाली हुई हैं। ग्रीन चोकर और मैचिंग हैंगिंग इयररिंग्स के साथ खुशी का यह लुक फ्रेश और प्यारा है। 

खुशी कपूर की यह रेड ड्रेस वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट है। स्लीवलेस और ओवरलैपिंग पैटर्न इस ड्रेस की खासियत है। इसके साथ खुशी ने ब्लैक कलर की बेल्ट लगाई है, जो इसके मोनोटोनस लुक को ब्रेक कर रही है। रेट्रो ओपन हेयरस्टाइल और कान में स्टड्स पहने खुशी का यह लुक सिम्पल और सोबर है। 

यह को-ऑर्ड सेट ट्राउजर और फ्रन्ट ओपन टॉप का है। यह खादी पैटर्न में दिख रहा है, जो सिम्पल और सोबर  होने के साथ प्यारा भी है। इसके टॉप पर बटन्स लगे हैं, जिससे इसकी खूबसूरती बढ़ गई है। खुशी ने इसके साथ अपने बाल खुले रखे हैं और हाथ में कुछ कड़े पहने हैं। उनकी ट्रांसपैरेंट सैंडल्स बहुत स्टाइलिश हैं।   

यह लहंगा इतना खूबसूरत है कि बस हमारी नजरें ही नहीं हट रही हैं। इस पूरे लहंगे पर दिल प्रिन्ट है और ब्लाउज का आकार भी दिल ही है। इस पर सुंदर एम्ब्रॉएडरी की हुई है और दुपट्टा नहीं है। खुशी के बाल वेवी पैटर्न में है और उन्होंने दिल आकार का पोटली बैग भी कैरी किया हुआ है।   

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...