monalisa luxurious one crore suv car
monalisa luxurious one crore suv car

क्या सच में महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा हो गईं इतनी ग्लैमरस? वीडियो देख सोच में पड़ गए लोग

मोनालिसा अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए चर्चा में हैं, लेकिन अब मोनालिसा के कई वीडियो ऐसे वायरल हो रहे हैं जिसमें वो काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सीधी-सादी सी दिखने वाली मोनालिसा आखिर इतनी ग्लैमरस कैसे हो गईं।

Monsalisa Dance Viral Video: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रोज हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं और स्नान कर रहे हैं। इस दौरान महाकुंभ में पहुंचे कई लोग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। इनमें एक नाम मोनालिसा का भी है। माला बेचने वाली मोनालिसा भी सुर्खियों का हिस्सा हैं। मोनालिसा अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए चर्चा में हैं, लेकिन अब मोनालिसा के कई वीडियो ऐसे वायरल हो रहे हैं जिसमें वो काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सीधी-सादी सी दिखने वाली मोनालिसा आखिर इतनी ग्लैमरस कैसे हो गईं।

बता दें वायरल हो रहे वीडियो में एकदम मोनालिसा जैसी शक्ल वाली लड़की फिल्मी गाने पर डांस कर रही है। वीडियो में लड़की वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई दिखाई दे रही है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ni8.out9 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक मिलियन्स व्यूज मिल चुके है। वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि महाकुंभ की वायरल सनसनी गर्ल मोनालिसा लुकअलाइक का ग्लैमरस डांस! अब वह एक अलग ही अवतार में दिखाई दे रही हैं। लाल मॉडर्न ड्रेस में, नदी के किनारे “शरारा शरारा” गाने पर डांस करती हुई मोनालिसा ने अपना ग्लैमरस अंदाज पेश किया।

दरअसल, इस वीडियो में दिखाई दे रही लड़की मोनालिसा नहीं हैं। ये वीडियो AI के जरिए क्रिएट किए गए हैं और ये सभी डीपफेक वीडियो हैं। इन वीडियो के पीछे नजर आ रही लड़की मोनालिसा नहीं हैं, बल्कि कोई और है। इसमें बस मोनालिसा के चेहरे का इस्तेमाल किया गया है और डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है। जिस अकाउंट से इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है, वहां पर मोनालिसा के ऐसे कई सारे डीपफेक वीडियो बनाए गए हैं। जिसमें वह काफी ग्लैमरस लुक में डांस करते दिखाई दे रही हैं।

वीडियो देखकर लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘अब क्या मिस वर्ल्ड बनके ही मानोगी.’ वीडियो में एक और शख्स ने लिखा, ‘AI ने किया है असली नहीं है ये.’ एक और शख्स ने कह दिया ‘AI खतरनाक है.’ एक यूजर ने कहा, ‘AI की एडिटेड वीडियो है.’ एक शख्स ने लिखा, ‘ये बड़े दुख की बात है कि हमारी प्राइवेसी को खतरा है.’ दरअसल इनमें से एक वीडियो तनु रावत का है। उनके चेहरे को मोनालिसा के चेहरे से रिप्लेस कर के वीडियो क्रिएट किया गया है। अन्य तमाम वीडियो भी इसी तरह किसी और के हैं, जिनके चेहरे बदल दिए गए हैं।

इंदौर की रहने वाली 16 साल की मोनालिसा हैं, जो महाकुंभ में माला बेचने के लिए आई थी, लेकिन अपनी सुंदर आखों की वजह से वो सोशल मीडिया पर छा गईं। वायरल गर्ल मोनालिसा पर हर एक मीडिया हाउस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की नजरें टिकी रहीं। अब मोनालिसा को डेब्यू फिल्म के लिए साइन भी कर लिया गया है। कैमरे से निकलकर लोगों के दिलों तक पहुंचने वाली इस वायरल गर्ल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...