YRKKH Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। अभिरा और अरमान के रिश्ते को लेकर दोनों परिवारों के बीच तकरार बढ़ गई है। हाल ही में, चारू और अबीर का रिश्ता भी खुलकर सामने आ गया है, जिसमें चारू ने अबीर के प्यार को ठुकरा दिया, जिससे अबीर का दिल टूट गया। इसके अलावा, अरमान की अलमारी में रखी अभिरा की कुछ चीजें विद्या के सामने आ गई हैं, जो अरमान ने छुपा कर रखी थीं। अब इस नये मोड़ के बाद, सीरियल में एक और बड़ा तमाशा देखने को मिलने वाला है।
विद्या ने लगाया अभिरा पर घटिया आरोप
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। एपिसोड में अरमान और विद्या मंदिर जाते हैं, लेकिन मंदिर के गेट पर ही विद्या की साड़ी कार में फंस जाती है। साड़ी को निकालवाने के लिए अरमान मैकनिक की तलाश में निकलता है। तभी अभिरा और रूप वहां से गुजरते हैं, और अभिरा रूप को विद्या की मदद के लिए भेज देती है, लेकिन अरमान उसे टशन दिखाकर मना कर देता है। इसके बाद, विद्या अभिरा और रूप को एक साथ देखकर गलत समझ लेती है और उन्हें खूब सुनाती है। वह अभिरा के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालते हुए उसे गिरी हुई लड़की कह देती है और रूप के साथ उसके चक्कर का आरोप लगाती है। यह सब विद्या अरमान के सामने ही करती है, जिससे कहानी में नया विवाद सामने आता है।
अरमान ने निकाला अपना गुस्सा
शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूप विद्या को जवाब देने की कोशिश करता है, लेकिन अभिरा उसे मना कर देती है। इसके बाद, अरमान विद्या को शांत करने की कोशिश करता है, लेकिन विद्या शांत नहीं होती। तब रूप थोड़ा बहुत बोलता है, लेकिन अभिरा उसे लेकर चली जाती है। अभिरा विद्या की बातें सुनकर चुप हो जाती है, और रूप उसका ध्यान रखने की कोशिश करता है। दूसरी ओर, अरमान का गुस्सा भी बढ़ जाता है। वह अपनी मां से अलग होकर कार में खुद पर गुस्से में बातें करता है और अंत में वह अपनी कार से निकलकर एक्सीडेंट कर देता है। रूप भी अभिरा को घर छोड़ देता है, लेकिन अभिरा विद्या की बातों से पूरी तरह प्रभावित हो जाती है और होश में नहीं आ पाती।
