Winter Packing Tips
Winter Packing Tips

Winter Packing Tips: सर्दियों के खूबसूरत मौसम में दोस्तों और परिवार के साथ किया हुआ ट्रेवल और ट्रिप जिंदगी भर के लिए यादगार बन जाती हैं। ठंड के मौसम में नई जगह घूमने और लोकल खाने-पीने का स्वाद दोगुना हो जाता है। लेकिन, इन सभी फायदों के बाद भी अधिकतर लोग सर्दियों के मौसम में ट्रिप प्लान करने या ट्रेवल करने से बचते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों के मौसम में मोटे-मोटे कपड़ों के साथ अन्य जरूरत के सामान को बैग में पैक करना बड़ा चैलेंजिंग टास्क लगता है। ऐसे में अगर आप या आपके ट्रेवल पार्टनर सर्दियों में घूमने के
लिए एक्साइटिड तो रहते हैं, लेकिन विंटर ट्रेवल पैकिंग करते समय मोटे-मोटे जैकेट, कोट और बूट्स को पैक करने से डर जाते हैं। तो, आपकी इसी चिंता को हम बखूबी समझते हैं। इसीलिए आज आपके लिए कुछ बेहद स्मार्ट विंटर पैकिंग हैक्स लेकर आए हैं। जिन्हें फॉलो कर आप सर्दियों के मौसम में नई-नई जगह को एक्सप्लोर करने का प्लान बना सकते हैं और ट्रिप पर अपनी फेवरेट आउटफिट्स स्टाइल कर सकते हैं। आइए विंटर सीजन ट्रेवल के लिए कुछ स्मार्ट पैकिंग हैक्स विस्तार से जानते हैं।

विंटर सीजन में ट्रिप पर जाने से पहले जान लें स्मार्ट विंटर पैकिंग हैक्स, नहीं होगी परेशानी-

हर मौसम और खासकर सर्दियों में किसी भी ट्रिप पर जाने या ट्रेवल के दौरान सबसे मुश्किल होता है। सभी जरूरत की चीजों को एक साथ याद करके पैक करना। ऐसे में ट्रेवल के समय किसी भी परेशानी से
बचे रहने के लिए पैकिंग को माइंडफुल तरीके से स्मार्टली करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि अगर पैकिंग बिना सोचे समझे की जाए तो बहुत जरूरी चीजें भी छूट जाती हैं और कई बार ओवर पैकिंग हो जाती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको हमेशा हर सीजन में चेकलिस्ट के साथ पैकिंग करनी चाहिए। ऐसे में
खासकर विंटर सीजन पैकिंग करते समय विंटर एसेंशियल्स को ध्यान में रखते हुए
पैकिंग करें।

सर्दियों के मौसम में ओवर पैकिंग से बचने के लिए केवल जरूरी आइटम्स पर ध्यान दें और ऐसे कपड़े पैक न करें जिन्हें आप केवल एक बार पहन सकते हैं। इसके बजाय ऐसे आउटफिट्स पैक करें जिन्हें आप कई बार अलग-अलग तरीके से स्टाइल कर सकते हैं। ट्रेवलिंग के दौरान ध्यान रखें कि किसी भी ट्रिप पर जाने से
पहले डेस्टिनेशन के मौसम आदि का हाल जान लेना बहुत जरूरी होता है। इससे आपको पैकिंग का इंडिया लग जाता है। आपके विंटर ट्रेवल बैग में डेस्टिनेशन पर मौसम और ठंड के हिसाब से थिन थर्मल्स,
कोट, हैट, ग्लव्स और मोजे आदि जरूरी शामिल होने चाहिए।

अधिकतर लोग ट्रिप पर आउटफिट या कपड़े रिपीट करना पसंद नहीं करते हैं क्योंकि आजकल हर कोई अलग-अलग आउटफिट्स को स्टाइल कर सोशल मीडिया के लिए फोटोशूट करवाना पसंद करता है। ऐसे में विंटर ट्रिप के दौरान लगेज को बैलेंस करने के लिए ज्यादा कपड़ों के बजाय मल्टी फंक्शनल गारमेंट्स को पैक करने पर ध्यान दें। सर्दियों में डार्क शेड के गारमेंट्स ज्यादा समय तक बिना धोए चल जाते हैं और इन्हें अलग-अलग बेसिक रंगों के साथ पेयर करके स्टाइल करना भी आसान है। ऐसे में ट्रिप के दौरान मिक्स एंड मैच
करने के लिए कपड़ो को रंग के हिसाब से पैक करें।

आप करें लेयरिंग गेम

सर्दी के मौसम में ठंड के कारण कपड़े कई लेयर्स में पहनने पड़ते हैं। ऐसे में आप ज्यादा थर्मल पैक करने के बजाय स्टाइलिश लेयरिंग पर ध्यान दे सकते हैं, जिसमें आप थर्मल्स की एक लेयरिंग के साथ स्टाइलिश स्वेटर, लाइंड जैकेट, पफर जैकेट, लॉन्ग कोट आदि शामिल कर सकते हैं क्योंकि ज्यादा ठंड में थर्मल्स को
आप एक से दो दिनों तक रिपीट कर सकते हैं। वहीं स्वेटर, जैकेट आदि भी मिक्स एंड मैच करके स्टाइल किए जा सकते हैं।

स्मार्टली करें मिक्स एंड मैच

सर्दियों की खास बात है, कि आप अलग- अलग शेड्स के विंटर आउटफिट्स को मिक्स एंड मैच करके एकदम नया, रिफ्रेशिंग और स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकते हैं। ऐसे में विंटर ट्रिप पर स्टाइलिश दिखने के लिए न्यूट्रल कलर गारमेंट्स और डार्क शेड्स देखकर ही पैकिंग करें। डार्क शेड्स काफी वर्सेटाइल होती हैं, जिन्हें आप अलग-अलग न्यूट्रल और डार्क शेड्स सभी के साथ पेयर और स्टाइल कर सकते हैं।

स्टाइलिश और ट्रेंडी एक्सेसरीज

Winter Packing Tips
Stylish Accessories

सुपर स्टाइलिश दिखने के लिए आउटफिट्स को ट्रेंडी और फैशनेबल एक्सेसरीज जैसे बिनी कैप, ग्लव्स, ट्रेंडी प्रिंट्स के साथ मफलर, पफर जैकेट और बूट्स आदि के साथ पेयर कर स्मार्ट लुक क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा छोटी-छोटी फैशन टिप्स जैसे न्यूड कलर कोट के साथ डार्क शेड पैंट्स पेयर करें, लॉन्ग कोट के साथ
मफलर और पफर जैकेट के साथ बिनी कैप लगाकर लुक कंप्लीट कर सकते हैं।

मोटे गर्म कपड़े पैक करते समय ध्यान रखें

विंटर ट्रैवल के दौरान मोटे गर्म कपड़ों को एक बैग में पैक करने के लिए आप उन्हें स्मार्टली अरेंज कर सकते हैं, जिसके लिए सबसे पहले टॉयलेटरीज को ट्रेवल फ्रेंडली छोटे-छोटे कंटेनर्स में डालकर एक जगह
पैक करें और पतले कपड़े जैसे- थर्मल्स, नाइट सूट, अंडरगार्मंेट्स को एक के बाद एक रोल करके बड़े बूट्स और लॉन्ग कोट के अंदर स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रिप पर किसी भी तरह के कंफ्यूजन से बचने के लिए सामान को अलग-अलग कंपार्टमेंट्स में एक के बाद एक रखकर स्टोर करें।

निकलने से पहले करें क्विक चेक

ट्रिप की एक्साइटमेंट और हड़बड़ी में छोटी मोटी भूल हो सकती है। ऐसी ही स्थिति से बचे रहने के लिए बैग को
फाइनल टच देते हुए पैकिंग की शुरुआत में जो लिस्ट तैयार की थी। उसके हिसाब से बैग को लास्ट क्विक चेक करें और अच्छे से बंद करके लॉक कर लें। इसके अलावा ध्यान दें, आपके विंटर ट्रेवल बैग में कपड़ों और जूतों के अलावा जरूरी डॉक्युमेंट्स, कुछ स्नैक्स और सर्दी- खांसी-जुकाम जैसी दवाइयां जरूर होनी
चाहिए।

Quick Checking
Quick Checking

“सर्दियों की खास बात है, कि आप अलग-अलग शेड्स के विंटर आउटफिट्स को मिक्स एंड मैच करके एकदम नया, रिफ्रेशिंग और स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकते हैं।”