दुल्हन का लुक बना रहेगा जब ध्यान देंगे इन 5 चीजों पर
आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो शादी की जल्दबाज़ी और बाकी बड़ी तैयारियों के बीच कहीं न कहीं हमसे छूट जाती है।
Bridal Look Hacks:शादी का दिन दुल्हन के लिए बहुत ख़ास होता है। कोई भी लड़की नहीं चाहेगी की उसकी शादी के दिन उसका ब्राइडल लुक किसी भी अनहोनी के कारण ख़राब हो, लेकिन कई बार लापरवाही के चलते भी दुल्हन को अपने लुक के साथ समझौता करना पड़ता है। शायद ब्राइडल लुक से आप अंदाज़ा लगा रहे होंगे मेकअप का, तो हम आपको बता दें की मेकअप की बात तो हम बिलकुल नहीं करने वाले हैं।आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो शादी की जल्दबाज़ी और बाकी बड़ी तैयारियों के बीच कहीं न कहीं हमसे छूट जाती है।
इसके लिए होने वाली दुल्हन एक चेकलिस्ट बनाये और हर चीज को अच्छे से चेक करने के बाद ही उस चेकलिस्ट को हरी झंडी दिखाए।
Also read: शादी के तुरंत बाद कैसे हैंडल करें परिवार और ऑफिस: Marriage Tips
Bridal Look Hacks: सिलाई और फिटिंग

अक्सर शादी की भागदौड़ में भारी भरकम साड़ियों के ब्लाउज या दुल्हन का लहंगे वाला ब्लाउज जल्दी जल्दी में ही शादी से पहले एक ही बार पहन कर चेक किया जाता है। लेकिन कई बार जल्दी में होने की वजह से हम महसूस नहीं कर पाते हैं की सिलाई में कुछ परेशानी है या फिटिंग की कोई डुइककात आ रही है, और बहुत बार ऐसा भी होता है जो डिज़ाइन हमने बनवाई है वो देखने में तो बहुत अच्छी है लेकिन लम्बे समय तक पहनने के लिए वो आराम दायक नहीं है। सिलाई और फिटिंग जल्दी में नहीं आराम से चेक करें और एक दो बार अच्छे से देख लें।
चूड़ियां, कंगन

आजकल शादियों में चूड़ा बहुत शौक से पहना जाता है, लेकिन जल्दी में हम इस बात का ध्यान नहीं देते की चूड़े की सभी चूड़ियां एक साइज में नहीं होती है, कलाई के पास आने वाली छोडिया छोटी और ऊपर बढ़ती हुई चूडिया बड़ी होनी चाहिए नहीं तो आप चूड़ा नहीं पहन पाएंगी। ऐसा ही कालीरों के साथ भी है कई बार गलती से हम कलीरे का सेट नहीं ले कर आते और एक ही कलीरा हमारे पास आ पाता है।
मेहंदी

दुल्हन की मेहंदी सबसे ख़ास होनी चाहिए।होम वाली दुल्हन अपनी मेहंदी की डिज़ाइन पहले से ही मेहंदी वाले को बता कर रखें। जब मेहंदी का आर्डर बुक करने जाएं तब ही अपने हाथ पर थोड़ी मेहंदी लगवा कर देख लें की आपको कैसा डिज़ाइन चाहिए। मेहंदी लगाने वाले को सही समय बताएं और समय से पहले आप फ्री रहे ताकि आपकी मेहंदी आराम से लग सके ना की जल्दी में।
फैंसी लॉन्जरी

सुन्दर फैंसी लॉन्जरी देखने में बेशक कितनी ही मुलायम खूबसूरत और आकर्षक लगे लेकिन इसके साथ ही ये जान लेना बहुत जरुरी है की उसकी फिटिंग अच्छी हो और उसे पहन कर आपको असहज न महसूस हो। लॉन्जरी काफी निजी चीज है इसे एक बार लेने के बाद बदला भी नहीं जा सकता है इसलिए पहले से ही अच्छी तरह चेक कर लें, कहीं ऐसा न हो फैंसी के चक्कर में आपको नुक्सान उठाना पड़े।
सैंडल / जूतियां

शादी के लिए खरीदी जाने वाली हाई हील सुन्दर चप्पलें और सैंडल्स और यहाँ तक की ब्राइडल शूज सभी काफी महंगे आते हैं। इसलिए जरुरी है लेते समय इसे अच्छे से पहन कर और थोड़ा बहुत चल कर देखा जाए। कई बार इनका साइज़ तो ठीक होता है लेकिन जिस समय इसे शादी में पहन जाता है तो नए होने की वजह से ये आपके पेअर में चुभने लगती हैं और कई बार तो पैर छिल जाता है, इसके लिए फिटिंग अच्छी हो और साथ में बैंडऐड जरूर रखें। जरुरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कीजिए।
