क्या शो में एंट्री लेंगी विवियन डीसेना की एक्स वाइफ, वाहबिज दोराबजी ने किया रिएक्ट, जानें सच्चाई: Vahbiz in Bigg Boss 18
Vahbiz in Bigg Boss 18

Vahbiz in Bigg Boss 18: बिग बॉस के 18वें सीजन की शुरुआत होते ही शो को लेकर काफी चर्चा हो रही है, खासकर टीवी अभिनेता विवियन डीसेना के बारे में, जिनका बेबाक अंदाज शो में देखा जा रहा है। इसके बीच अफवाहें थीं कि उनकी पूर्व पत्नी, वाहबिज दोराबजी, शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकती हैं। हालांकि, वाहबिज ने इन अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि वह इस साल बिग बॉस में भाग नहीं ले रही हैं और उनका ऐसा कोई इरादा भी नहीं है। वह अपने नए शो ‘दिवानियत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो जल्द ही प्रसारित होगा।

Also read: ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट चाहत पांडे के इन लुक्स को करें रीक्रिएट: Chahat Pandey Looks

वाहबिज दोराबजी ने किया रिएक्ट

वाहबिज दोराबजी ने हाल ही में बिग बॉस 18 में अपनी संभावित वाइल्ड कार्ड एंट्री की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए साफ किया कि वे इस साल शो में हिस्सा नहीं ले रही हैं। उन्होंने लिखा कि वे अपनी जिंदगी से बेहद खुश हैं और अपनी शांति को बिगाड़ना नहीं चाहतीं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भविष्य में बिग बॉस पर विचार कर सकती हैं, लेकिन फिलहाल उनके पास अपने नए शो दीवानियत की शूटिंग चल रही है, जो जल्द ही स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

ऐसे हुई विवियन और वाहबिज की मुलाकात

विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी की मुलाकात शो प्यार की ये एक कहानी के सेट पर हुई थी, जिसके बाद उनके बीच प्यार हुआ और दोनों ने 2013 में शादी कर ली। फैंस ने इस जोड़ी को काफी पसंद किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई। 2017 में उन्होंने तलाक की अर्जी दी थी, जिसके बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया। बिग बॉस 18 की बात करें तो शो में विवियन का बेबाक अंदाज चर्चा में है। हाल ही में उनका सह-प्रतियोगी चाहत खन्ना के साथ झगड़ा देखने को मिला है, जो सोने की जगह को लेकर हुआ। दोनों के बीच इस मुद्दे पर टकराव देखने को मिल रहा है, जो शो की चर्चाओं में है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...