रजत और दिग्विजय में हुआ झगड़ा, फिर टाइम गॉड बना ये कंटेस्टेंट, नाम सुनकर लग सकता है झटका!: New Time God of BB 18
New Time God of BB 18

Bigg Boss 18 Nomination: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। बिग बॉस ने विवियन डीसेना को यह ताकत दी कि वे अपनी मर्जी से किसी भी सदस्य को नॉमिनेट कर सकते हैं। इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए विवियन ने अपने सभी दुश्मनों को एक-एक करके नॉमिनेट कर दिया। इस नॉमिनेशन लिस्ट में सारा खान, चाहत पांडे, अरफीन खान, और तजिंदर बग्घा का नाम शामिल है। जैसे ही सारा खान का नाम नॉमिनेशन में आया, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नॉमिनेशन के दौरान ही सारा और विवियन के बीच तीखी बहस हो गई। सारा ने विवियन पर व्यक्तिगत हमले किए और दोनों के बीच तकरार बढ़ती गई। इस झगड़े ने घर का माहौल और भी तनावपूर्ण बना दिया है, और अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इनके बीच के रिश्ते में क्या मोड़ आता है।

Also read: धमकी और गाली-गलौज से गूंजा बिग बॉस का घर, अब वीकेंड के वार पर क्या होगा अंजाम: Bigg Boss 18 Update

सारा खान और विवियन डीसेना के बीच हुई लड़ाई

बिग बॉस 18 में सारा खान और विवियन डीसेना के बीच की लड़ाई ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। हाल ही में जारी लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि सारा खान ने विवियन की निजी जिंदगी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। सारा ने उनकी एक्स-वाइफ वाहबिज दोराबजी का जिक्र करते हुए कहा कि विवियन ने उनके जीवन को मुश्किल बना दिया था। सारा के इस बयान ने घर में हंगामा मचा दिया है, और बाकी घरवाले भी इस बात को लेकर हैरान हैं। इस खुलासे ने न सिर्फ विवियन को परेशान किया, बल्कि दर्शकों के बीच भी उत्सुकता बढ़ा दी है कि यह विवाद आगे किस दिशा में जाएगा। बिग बॉस के इस सीजन में अब पर्सनल लाइफ से जुड़े मुद्दे सामने आ रहे हैं, जिससे घर का माहौल और भी गंभीर होता जा रहा है।

बिग बॉस 18 में दिखा नया ड्रामा

बिग बॉस 18 में सारा खान और शिल्पा शिरोड़कर की बातचीत के दौरान सारा ने विवियन डीसेना और उनकी पूर्व पत्नी वाहबिज दोराबजी की निजी जिंदगी के बारे में चौंकाने वाली बातें साझा कीं। सारा ने बताया कि एक बार वाहबिज ने उन्हें विवियन की हरकतों के बारे में बताया था, लेकिन उस वक्त सारा ने वाहबिज की बात पर यकीन नहीं किया। वाहबिज ने सारा को बताया था कि विवियन ने उनके साथ काफी बुरा व्यवहार किया और उन्हें तंग किया था। सारा की ये बातें सुनकर शिल्पा शिरोड़कर हैरान रह गईं। वर्षों पहले, जब विवियन और वाहबिज के तलाक की खबरें सामने आई थीं, तब वाहबिज ने विवियन पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे। हालांकि, उस समय वाहबिज को लेकर लोगों ने उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया था और उन्हें “गोल्ड डिगर” जैसे नामों से बुलाया गया था। सारा के इस खुलासे से शो में विवियन की छवि पर असर पड़ सकता है और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद का आगे क्या प्रभाव पड़ता है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...