What is Love Bombing: कहते हैं कि प्यार को कोई आज तक परिभाषित नहीं कर पाया है। प्यार का एहसास सबके लिए अलग होता है। इसके मायने भी लोगों के हिसाब से बदलते हैं। लव बोम्बिंग भी प्यार से जुड़ा ही है कांसेप्ट है। एक तरफ प्यार तो एक तरफ बॉम्बिंग। यह एक डेटिंग रणनीति है। ऐसे में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के सामने झूठा माहौल बनाकर उसका दिल जीतने की भरपूर कोशिश करता है। वह चीजों को इस तरह से प्रदर्शित करता है, जैसे वह दोनों एक परफेक्ट मैच हैं। लेकिन असलियत कुछ और ही होती है। यह एक तरीके का फ्रॉड है। इसे ही लव बॉम्बिंग कहा जाता है। यह किसी व्यक्ति को मानसिक रूप से काफी डिस्टर्ब कर सकता है। हम सभी को लव बॉम्बिंग से बचकर रहना चाहिए। यह बहुत भ्रमित करने वाले होते हैं। शुरुआत में तो सब कुछ काफी अच्छा लगता है लेकिन धीरे-धीरे आप उस व्यक्ति को समझ जाते हैं और इमोशनली अटैच हो जाते हैं जिसके कारण उनसे दूरी बना पाना काफी मुश्किल होता है।
लव बॉम्बिंग के संकेत (Love Bombing Signs)

अक्सर ऐसा होता है कि जो लोग काफी प्यार दिखाते हैं। वह हमें बहुत आकर्षक लगते हैं लेकिन सच्चाई हमेशा यह नहीं होती जरूरी नहीं है कि जो जितना प्यार और केयर दिखाए। वह सच में इतना प्यार और केयरिंग हो। लव बॉम्बर्स इंसान के दिमाग से खेलते हैं। शुरुआत में वह आपसे बहुत बातें करते हैं। आपकी हर बात जानने का प्रयास करते हैं। वह यह समझ जाते हैं कि आपको क्या पसंद है, क्या नहीं पसंद है। आपकी कमजोरी क्या है, आपके दोस्त कौन हैं ताकि वह इस तरीके से व्यवहार कर पाए और आपको अपनी तरफ आकर्षित कर पाएं। यह एक सोची समझी चाल होती है। वह इंसान असलियत में ऐसा नहीं होता है बल्कि आपकी बातें जानकर अपने आपको वैसा रिप्रेजेंट करता है।
ऐसे लोग का सबसे बड़ा संकेत यह है कि यह बहुत सारे ऐसे गिफ्ट्स देते हैं, जो आपको पसंद हो, टू स्वीट बिहेव करते हैं। धीरे-धीरे यह एब्यूजिव होने लग जाते हैं। इनकी एक पहचान यह है कि बाहरी लोगों के सामने यह आपसे बहुत प्यार करते हैं ताकि सभी को लगे कि आप बहुत लकी हैं, जो आपको ऐसा पार्टनर मिला और आपके दोस्त आपको सच बताकर उनसे दूर न कर दें। अकेले में इनका व्यवहार अलग होता है और दुनिया के सामने अलग। इसलिए जब भी आप किसी ऐसे में इंसान से मिले, जिसकी हरकतें आपको बहुत अच्छी लगती हो या वह ऐसा ही लग रहा हो जैसा आपका आइडियल पार्टनर होना चाहिए तो आपको सचेत होने की जरूरत है। यह जांचना और परखना बेहद जरूरी है कि उस इंसान की रियल पर्सनालिटी क्या है।
लव बॉम्बिंग से कैसे बचें ? ( Protect Yourself from love bombing)

किसी भी व्यक्ति को जरूरत से ज्यादा समय ना दें और अपनी सारी बातें शेयर ना करें। ऐसा करने से वह आपकी हर बात को भांप जाएगा और उसके अनुसार ही सारे काम करेगा। किसी भी रिश्ते में आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। समय ही इकलौता साधन है, जिससे हम किसी की सच्चाई को जान सकते हैं। कोई भी व्यक्ति बहुत लंबे समय तक खुद को फेक बनाकर नहीं रह सकता है। इसलिए रिश्ते में जल्दबाजी ना करें। काफी समय लेकर खुले दिमाग से इंसान को जानें और पहचानें। उसके बाद ही कोई कदम उठाएं।
