Overview: बालों की ग्रोथ के लिए लगाएं यह 1 तेल
Does rosemary oil work for hair growth: आजकल लोग बालों की ग्रोथ के लिए क्या-क्या नहीं करते, इसके बाद भी बालों से जुड़ी समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं लेती। बहुत ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बालों का झड़ना भी शुरु हो जाता है। आजकल के गलत लाइफस्टाइल की वजह से बालों की ग्रोथ रुकने की समस्या काफी आम हो चुकी है। ऐसे में आप रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजमेरी ऑयल को सेहत और स्किन के अलावा बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है।
Rosemary Oil For Hair Growth: आजकल लोग बालों की ग्रोथ के लिए क्या-क्या नहीं करते, इसके बाद भी बालों से जुड़ी समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं लेती। बहुत ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बालों का झड़ना भी शुरु हो जाता है। आजकल के गलत लाइफस्टाइल की वजह से बालों की ग्रोथ रुकने की समस्या काफी आम हो चुकी है। ऐसे में आप रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजमेरी ऑयल को सेहत और स्किन के अलावा बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है।
इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। इस तेल के इस्तेमाल से रुख-सूखे बालों में भी फिर से जान आ सकती है। इसके अलावा इससे जड़ से नए बाल उगना भी शुरु हो सकते हैं। आइए जानते हैं रोजमेरी ऑयल के फायदों और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में-
रोजमेरी ऑयल के फायदे
रोजमेरी ऑयल में विटामिन A, B, C, D2, D3 और फैटी एसिड जैसे गुण पाए जाते हैं। रोजमेरी ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा इस तेल में सोडियम, पोटैशियम, जिंक, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे गुण पाए जाते हैं।
बालों की ग्रोथ होगी डबल

बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए आप नारियल तेल के साथ रोजमेरी ऑयल को मिलाकर लगा सकते हैं। इस तेल में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ को प्रमोट करते हैं।
बालों का झड़ना रोके
अगर आपके बाल हद से ज्यादा झड़ते हैं और आप हर तरह के प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट लेने के बाद भी इस समस्या से निकल नहीं पा रहे हैं, तो आपको रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे बालों की जड़ों को सही पोषण मिलता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
डैंड्रफ की होगी छुट्टी

स्कैल्प में संक्रमण होने पर बालों में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। इससे बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इसके लिए आपको हफ्ते में कम से कम 2 बार बालों और स्कैल्प पर रोममेरी ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपका स्कैल्प हेल्दी रहेगा। इसके अलावा इससे बालों का टेक्स्चर भी बेहतर होता है।
रोममेरी बालों में कैसे लगाएं-How to apply rosemary to hair
हेयर क्लींजर के तौर पर लगाएं
मेथी के बीजों को रातभर पानी में भिगोएं। इसके बाद इसके गरम होने पर इसमें रोजमेरी की पत्तियां डाल लें। इसे पकाने के बाद ठंडा कर लें। इसके बाद इसमें रोजमेरी ऑयल मिलाएं। इसे स्प्रे बॉटल में भरकर रोजाना अपने बालों की जड़ों पर लगाएं। इससे हेयर फॉल कम होगा और बालों की ग्रोथ भी अच्छी होगी।
रोममेरी हेयर मास्क लगाएं

1 चम्मच रोज़मेरी ऑयल में 2 चम्मच नारियल का तेल मिला लें। इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल मिलाकर बालों पर लगाएं और फिर एक हॉट टावल से बालों को ढक लें। इसे 1 घंटे लगाने के बाद बालों को किसी भी माइल्ड शैंपू की मदद से धो लें। इससे बाल घने और मजबूत होंगे।
