Blouse Stitching Tips
Blouse Stitching Tips

ब्लाउज़ डिज़ाइन करवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान: Blouse Stitching Tips

ब्लाउज़ सिलवाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

Blouse Stitching Tips: किसी भी फंक्शन में महिलाएं नए और ट्रेडिशनल कपड़े पहनती है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लगती है। साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महज फेस्टिवल में नहीं बल्कि आम दिनों में भी महिलाएं कैरी करना पसंद करती हैं। साड़ी की खूबसूरती उसके ब्लाउज़ डिज़ाइन से बढ़ती है, लेकिन कई बार महिलाएं कुछ बातों को नजरअंदाज करके गलत ब्लाउज सिल्वा लेती है, जिससे उनका पूरा लुक खराब हो जाता है। ऐसे में ब्लाउज़ सिलवाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

Also read: कभी ट्रेंड से आउट नहीं होते ब्लाउज के ये ट्रेडिशनल पैटर्न, हमेशा नजर आएंगे नए जैसे

Padded Blouse Designs

अगर आपके स्तन थोड़े छोटे हैं तो ब्लाउज सिलवाते वक्त आप उनमें पैड लगवाना न भूलें। उससे आपके स्तन को परफेक्ट आकार मिलेगा और साड़ी में आपका फिगर भी अच्छा लगेगा। लेकिन अगर आपके स्तन बड़े हैं तो ब्लाउज में गलती से भी पैड लगवाने की भूल न करें। इससे आपका पूरा लुक खराब हो सकता है।

Sleeves

अगर आप अपने ब्लाउज को एल्बो तक सिलवाना चाहती हैं तो बाजू को कोहनी से 2 इंच ऊपर रखें या फिर 2 इंच नीचे। कोहनी से सटी बाजू आपके लुक को खराब कर सकती है। इसके अलावा अगर आप ब्लाउज़ को स्लीवलेस लुक देना चाहती हैं तो अपने बूटीक वाले को साफ बोल दें कि ब्लाउज के मोड़े अंडरआर्म्स की तरफ से पूरी फिटिंग के होने चाहिए। थोड़ा भी स्पेस रहने से लुक खराब हो जाएगा।

Neckline

अगर आपको डिजाइनर ब्लाउज पहनना पसंद है तो हमेशा उसे सिलवाते वक्त ब्लाउज के फ्रंट का ध्यान रखें। ब्लाउज का गला पीछे से डीप करवा रही हैं तो आगे का गला छोटा रखें। दोनों तरफ से डीप गला देखने में खराब लगेगा। साथ ही डीप नेक ब्लाउज के साथ हमेशा फिटिंग की ब्रा पहनें।

Blouse-Saree Colour combination

साड़ी और ब्लाउज में कॉम्बिनेशन रहना बेहद जरूरी है। अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो ब्लाउज को थोड़ा हैवी रखें, जबकि अगर आपका ब्लाउज थोड़ा हल्का है तो साड़ी हैवी पहनें। ब्लाउज़ को स्टाइलिश लुक देने के लिए बटन लगाना न भूलें।

सही ब्लाउज डिजाइन के लिए फैब्रिक भी सही होना चाहिए। हमेशा ऐसा कपड़ा ही चुने जिसके जरिए हवा आसानी से क्रॉस हो सके। ताकि आपको ज्यादा पसीना ना आए। अक्सर पसीना आने के कारण ब्लाउज़ बहुत गीली हो जाती हैं, जिसका निशान ऊपर से दिखने लगता है। इससे आपका पूरा लुक खराब हो जाता है।

ब्लाउज सिलवाते वक्त बॉडी टाइप का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आपके कंधे झुके हुए हैं, तो बोट नेक ब्लाउज कंधों से उतरेगा। बैक फैट की प्रॉब्लम है और आपको बैकलेस पहनना है, तो आप कोई ऐसा डिजाइन चुन सकती हैं जिससे कीहोल शेप आए। इससे बैक फैट वाला हिस्सा छुप जाएगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...