क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा मोहिंदर ने सभी को वैलेंटाइन डे की बधाई दी। महिलाओं ने फेम की तरफ से आई टेक्नीशियन से ब्लीच करवाया व Glambboyant की तरफ से उन्हीं महिलाओं का फ्री मेकओवर भी किया गया। 
क्लब की महिलाओं में से तीन अलग-अलग विजेता भी चुने गए। जिन्हें फेम की तरफ से गिफ्ट हैंपर्स भी दिए गए। 

ये भी पढ़ें-

गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन 5 के मंच पर ” आवा लेडीज क्लब ” की महिलाओं ने बिखेरा जलवा

गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन 5 के मंच पर दिवाली सेलिब्रेशन में महिलाओं ने की जमकर मस्ती

लुधियाना के जाने-माने क्लब निहारिका लेडीज़ क्लब के साथ प्री करवा मनाया गृहलक्ष्मी टीम ने

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।