नहीं पसंद कैमिक्ल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट

सारा अली खान का कहना है कि वह कैमिक्लयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट से दूर ही रहती हैं। आप मुझे मेकअप में बहुत ही कम ही देखते होंगे। मेरी कोशिश यही रहती है कि मैं कम से कम मेकअप करुं। मुझे लगता है कि घरेलू चीजें ज्यादा असरदार रहती हैं और इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन पर बुरा प्रभाव भी नहीं पड़ता है जबकि देखा जाए तो कैमिक्लयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट के रोजाना इस्तेमाल से स्किन पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए मैं कम से कम ही कैमिक्लयुक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हूं। मुझे नैचुरल रहना ज्यादा पसंद है। मुझे लगता है कि जितनी खुबसूरत मैं नैचुरल रह कर दिख सकती हूं, उतना मेकअप में नहीं। 

अपनाती हूं घरेलू पैक

सारा अली खान का कहना है कि मैं अपनी स्किन की देखभाल के लिए हमेशा घरेलू नुस्खों पर यकीन करती हूं। हमारे घर पर कई ऐसी प्राकृतिक चीजें होती हैं जो हमारी स्किन के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होती हैं। जैसे हल्दी पाउडर, चंदन पाउडर, दूध, बेसन, शहद आदि कई घरेलू चीजें हैं जिनसे आप अपनी स्किन की देखभाल कर सकती हैं। मैं घरेलू फेस पैक के जरिए अपनी स्किन को साफ व स्वच्छ रखती हूं। 

एलोवेरा रखता है मेरी स्किन को हाइड्रेटेड

वैसे हम सभी को पता है कि एलोवेरा एंटीऑक्सीडेंट का बहुत ही अच्छा स्रोत है। सारा अली खान भी एलोवेरा जैल पर विश्वास रखती हैं। सारा  का कहना है कि एलोवेरा जैल मेरी स्किन को हाइड्रेटेड रखने में काफी मदद करता है और इसिलिए मैं रोजाना अपनी स्किन पर एलोवेरा जैल लगाती हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे की गंदगी साफ होती है और पिंपल्स भी नहीं होते। यह स्किन को हाइड्रेटेड रखता है।

खूब पीती हूं पानी

जी हां, सारा का कहना है कि मैं अपनी स्किन के ग्लो को बनाए रखने के लिए खूब पानी पीती हूं। खूब पानी पीने से स्किन हमेशा खिली-खिली रहती है साथ ही पानी शरीर को अंदर से हाइड्रेट रखता है। इसलिए अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी स्किन हमेशा ग्लो करती रहे तो जितना हो सके पानी पीयें। साथ ही आपकी डायट भी हेल्दी होनी चाहिए।