काॅकटेल, मेहंदी और संगीत का
समारोह आपके मिलन की घड़ी
को दस्तक देता है क्येांकि यह
दिन शादी के नजदीक होता है तो ऐसे में
आप थोड़ा डार्क मेकअप कर सकती हैं।
 मेकअप बेस को लाइट ही रखें। हां,
चाहें तो ब्लशर डार्क यूज कर सकती हैं।
 इस मौके पर आंखों को स्मोकी लुक
दे सकती हैं क्येांकि यह मेकअप आपको
कापफी वाइब्रेंट और अट्रैक्टिव लुक देता है।
 पलकों की खूबसूरती के लिए
आर्टिपिफशियल आईलैशिज जरूर लगवाएं।
दानों लैशिज को एक साथ मिलाने के
लिए इन्हें कर्लर से कर्ल कर लें और
मस्कारा का एक कोट लगाएं।
 मेकअप करते समय उसके लेटेस्ट
ट्रेंड को जरूर ध्यान में रखें क्योंकि
कई बार हम पुराने तरीके से मेकअप
करके महपिफल में आउट आॅपफ प्लेस
नजर आते हैं, इसलिए मेकअप हमेशा
ट्रेंड के मुताबिक करें। यदि आंखों पर
डार्क मेकअप किया है तो लिपस्टिक
बहुत लाइट शेड की लगाएं और यदि
आई-मेकअप लाइट किया है तो लिपस्टिक
डार्क शेड की लगाएं। बस एक बात का
ख्याल रखें कि मेकअप आपकी ड्रेस से
मैचिंग या कांप्लिमेटिंग ही रहे।
 यह दिन शुभता की प्रतीक मेंहदी
के नाम होता है। मेंहदी का प्रयोग सिपर्फ
शगुन के लिए ही नहीं बल्कि शरीर की
खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी होता है,
इसलिए इस दिन पारंपरिक मेंहदी से ही
अपनी हथेलियों को सजाएं। चाहें तो शादी
के दिन हाथों के उफपरी हिस्से पर पफैंटेंसी
मेकअप करवा सकती हैं। परंपरा और
स्टाइल का यह मिक्सचर आपको बेहद
खूबसूरत लुक देगा।
 वेस्टर्न आॅउटपिफट पर आप प्रेंफच या
अन्य कोई स्टाइलिश हाई बन बना सकती
हैं। इसके अलावा यदि सगन पर बालों
को स्ट्रेटिनिंग या कर्लिंग करवा कर खुला
छोड़ा था, तो इस दिन कर्ल या स्ट्रेट
करवाकर खुला छोड़ सकती हैं।