
Soirée ने अपने 20 सालों के स्टाइलिश और ग्लैमर के आने वाले अगले फ्रेश डिजाइन को फैशन इंडस्ट्री में लेकर आ रहा है। इस इवेंट में फैशन डिजाइनरों के अलावा बॉलीवुड के बड़े स्टार्स और मॉडल्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं लेक्में फैशन वीक में कई नए चेहरे भी नजर आए।

इस मौके पर, लेक्में के हेड ऑफ इनेवेशन अश्वथ स्वामीनाथन, ‘यह अत्याधुनिक फैशन और ट्रेंडसेटिंग ब्यूटी की शानदार 20 साल की यात्रा रही है। हर सीज़न में लेक्मे का एक नया ब्यूटी थीम और लॉन्च देखा गया है, जिसने महीनों तक चलने की रफ्तार तय की है। मंच फैशन के सबसे बड़े उत्सव बनने के लिए वर्षों से विकसित हुआ है और हम अपने सभी भागीदारों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इसे सफल बनाया है।’

इसके साथ ही फैशन के उपाध्यक्ष और प्रमुख आईएमजी रिलायंस जसप्रीत चंडोक ने कहा, ‘लक्मे फैशन वीक ने फैशन उद्योग में अपनी जगह बनाई है और यह एक शानदार यात्रा रही है। लक्मे फैशन वीक के 20 साल न केवल भारतीय फैशन के उल्लेखनीय विकास को चिह्नित करते हैं, बल्कि पर्दे के पीछे अथक परिश्रम करने वाले लोगों की कड़ी मेहनत, दृष्टि और प्रयास भी हैं।’
ये भी पढ़े
आप भी शामिल करें अपने वार्डरोब में इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन
इस फेस्टिव ट्राई करें ट्रैडीशनल कुर्ती-मॉडर्न स्टाइल के साथ
ट्राई करें इस तरह के फेस्टिव लुक्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
