निर्देशक- शकुन बत्रा
कलाकार- आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान, ऋषि कपूर, रत्ना पाठक शाह, रजत कपूर
अवधि- 2 घंटे 12 मिनट
निर्देशन- निर्देशक शकुन बत्रा कि इस फिल्म में रोमांस, कॉमेडी और ईमोशन तीनों है और इसके अलावा कई ट्विस्ट और टर्न्स भी हैं जो आपको पर्दे से नज़र हटाने का मौका नहीं देती। निर्देशक ने आलिया, फवाद और सिद्धार्थ के लव ट्राएंगल और कपूर फैमिली के आपसी उलझनों को संतुलित तरीके से पर्दे पर उतारा है। फिल्म की कहानी नई नहीं है, लेकिन इसकी प्रस्तुति अलग जरूर है। ये निर्देशक का कमाल ही कहिए कि इस फिल्म को हर तरह के लोग देख सकते हैं और फिल्म से रिलेट भी कर सकते हैं।
कहानी- नीलगिरी पर्वतों में से एक कूनूर की वादियों में रहने वाले कपूर फैमिली की कहानी आपको जानी पहचानी लग सकती है। इस परिवार के दो बेटे राहुल (फवाद खान) और अर्जुन (सिद्धार्थ) दो अलग-अलग शहरों में रहते हैं । दोनों लेखक हैं, लेकिन राहुल अर्जुन से ज्यादा सफल है और अर्जुन के मन में ये भावना आ चुकी है कि वो हमेशा अपने भाई के पीछे ही रहेगा। टिया (आलिया भट्ट) वो लड़की है जिसे दोनों भाई पसंद करते हैं। पूरा परिवार तब एक साथ जुटता है जब परिवार के सबसे सीनियर सदस्य दादू ( ऋषि कपूर ) सबको एक साथ बुलाते हैं।
ऐक्टिंग- ऐक्टिंग के लिहाज से फिल्म का हर किरदार आपको परफेक्ट लगेगा। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिखी आलिया, सिद्धार्थ और फवाद की आपसी केमिस्ट्री फिल्म में भी दिखती है और इन तीनों ने अपने रोल को पूरी ईमानदारी से निभाया भी है। बड़े दिनों बाद स्क्रीन पर दिखे ऋषि कपूर के सीन्स आपको कभी हंसाएंगे और कभी रुलाएंगे। रत्ना पाठक और रजत कपूर के सीन्स भी रोचक हैं।
म्यूजिक- फिल्म का गाना ‘कर गई चुल’ पिछले कई दिनों से चार्टबस्टर्स में टॉप पर चल रहा है। फिल्म के दूसरे गाने जैसे ‘बोलना’, ‘बुद्धू सा मन’, ‘ओ साथी मेरे’ और ‘लेट्स नाचो’ भी सुनने व देखने में आपको अच्छे लगेंगे।
फाइनल डिसिज़न
अगर आपको इमोशन्स, लव-ट्राएंगल और फैमिली ड्रामा पसंद है तो ये फिल्म जरूर देखें क्योंकि कपूर एंड सन्स की इस फैमिली ड्रामा का प्रजेन्टेशन यंग एनर्जी से भरपूर है।
