बच्चे खेलते वक्त ढेर सारे जर्म्स व बैक्टीरिया को अपने साथ ले आते हैं। उन्हें उनसे होने वाली हानियों के बारे में नहीं पता होता इसलिए वे हाथ धोने या कीटाणुओं से मुक्त रहने के लिए स्वयं से कोई प्रयास नहीं करते हैं। यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप उन्हें सिखाएं कि जिस जगह पर जर्म्स मिल सकते हैं उन्हें उस जगह पर नहीं जाना चाहिए। आम तौर पर हमारे घरों में कुछ ऐसी जगहें होती हैं जहा कीटाणु व बैक्टीरिया सबसे अधिक पाए जाते हैं। अतः आपको निम्नलिखित स्थानों का ध्यान रखना चाहिए और जब भी वे वहां से खेल के आएं तो आपको उनके हैंडवाश जरूर कराने चाहिए।
1. टूथब्रश : यदि आप टूथब्रश को बाथरूम में रखते हैं तो उसने और भी अधिक जर्म्स हो जाते हैं। टूथब्रश पकड़ने के हैंडल में सबसे अधिक जर्म्स पाए जाते हैं। जब ब्रश पर एक आधी पानी की बूंदे रह जाती हैं तो उसके संपर्क में आने से अधिक जर्म्स फैलते हैं। इसलिए अपने बच्चों की ब्रश को ब्रश करने से पहले अच्छे से साफ करें।
2. पालतू पशुओं के पास : यदि आपके घर कोई कुत्ता या बिल्ली है और आपके बच्चे उनके पास बहुत अधिक खेलते हैं तो आप को थोड़ा सा सचेत रहने की आवश्यकता है। कुत्तों या बिल्लियों के बालों में वायरस, कीटाणु या बैक्टीरिया हो सकते है जिन से आपके बच्चे बीमार भी हो सकते हैं। इसलिए इसके बाद उनके हाथ जरूर धुलाएं।
3. मिट्टी में खेलना : यदि आप के बच्चे मिट्टी में खेलते हैं और बहुत गंदे हाथ करके वापिस आते हैं तो आप को उनके हाथ अच्छे से धोने चाहिए क्योंकि मिट्टी में कई तरह के कीटाणु और बैक्टीरिया होते हैं जिनसे आप के बच्चो में बीमारी फैल सकती है। अतः इस चीज का ध्यान रखें।
4. फ्रिज : यदि आप के फ्रिज में बहुत दिनों के फल सब्जियां रखी हैं तो उनमें गलने या सड़ने के कारण कुछ हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं यदि आपके बच्चे उन चीजों को हाथ लगाते हैं तो उनके जर्म्स फैल सकते हैं। ऐसा ही फटे हुए दूध में भी होता है। अतः उनके हाथ जरूर धोएं।
5. फर्श : यदि आप के बच्चे नीचे जमीन पर खेलना पसंद करते है तो चप्पलों की मिट्टी, पैरो के निशान, नीचे गिरे हुए कुछ सामान में बैक्टीरिया, जर्म्स आदि हो सकते हैं जो कि बच्चों के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होते है । अतः जब भी आपके बच्चे जमीन पर खेलते हैं तक आप को उनके हैंडवाश अच्छे से करने चाहिएं।
6. पानी : यदि आप के घर के आस पास बारिश के द्वारा पानी इकठ्ठा हो गया है और आपके बच्चे उस पानी में खेलना पसंद करते हैं तो उन्हें वहां जाने से रोकें क्योंकि वह पानी बहुत सी बीमारियों का घर हो सकता है। आप को अपने बच्चे की सेहत के साथ खिलवाड़ कतई नहीं करना चाहिए।
7. पशुओं के आसपास : यदि आप कई बार अपने बच्चो को चिड़ियाघर या अन्य किसी ऐसे स्थान पर ले जाते हैं जहां बहुत सारे पशु आदि रहते हैं और वे पशुओं को छूते हैं तो तुरन्त उनके छूने के बाद आप को अपने व अपने बच्चे के हाथ साबुन या किसी हैंडवाश से धोने चाहिए।
यह भी पढ़ें-
बच्चे को गलती की सजा से भी मिल सकती है सीख और सबक, अपनाएं ये टिप्स
