• गुलाब की पत्तियां में नींबू का रस मिला लें और उसे मसल लें। इसे 5 से 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं रखें और चेहरे को धो लें। इससे चेहरे पर ग्‍लो आ जाता है।
  • आंखों के नीचे डार्क सर्कल को दूर करना है, तो दूध और गुलाब की पत्तियों को मसल कर मिला लें। इसे रोजाना आंखों पर कॉटन बॉल की सहायता से लगाएं। इससे आंखों के काले घेरे कम हो जाएंगे।
  • आप घर में भी नेचुरल गुलाब की पंखुडियों से स्क्रब बना सकते हैं। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को समल लें, चीनी और शहद में मिला लें। इस स्क्रब से अपने चेहरे और गर्दन पर अच्‍छी तरह से स्‍क्रब करें उसके बाद चेहरे को धो लें।
  • अगर आप चेहरे की बालों से परेशान हैं, तो गुलाब की पंखुड़ियों को मसल लें और शहद में मिलाएं। अब इस मिश्रण से चेहरे पर मसाज करें। ये चेहरे के एक्सट्रा बाल को निकाल देगा और आपकी स्किन निखर जाएगी।
  • चेहरे की सॉफ्ट बनाने के लिए अखरोट के साथ गुलाब की पत्तियों को पीस लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और ड्राई होने को बाद चेहरे को धो लें।
  • अगर चेहरे पर फ्रेसनेस लाना चाहती हैं, तो गुलाबी की पत्तियों को गर्म पानी में डालें, थोड़ी देर ऐसे रहने दें। इसे ठंठा होने के बाद स्प्रे बॉटल में डाल लें और चेहरे पर स्प्रे करें। यह आपके चेहरा की ताजगी को बरकरार रखेगी।
    ये भी पढ़ें

DIY: झुर्रियों और गलोइंग स्किन के लिए बनाएं होममेड नाइट क्रीम

इस रेमेडी से झाई, झुर्रियाँ और चेहरे के फेट को करें कम

यह दो-चीजें आपके चेहरे को बनाएंगे सॉफ्ट और ग्लोइंग

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।