हर फीमेल चाहती है कि हर कोई उसे कॉम्प्लिमेंट ज़रूर करे, इसमें मेकअप एक इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करता है। लेकिन अगर मेकअप थोड़ा-सा भी इधर उधर होता है तो चेहरा सुंदर दिखने की बजाए भद्दा दिखता है। इसलिए आज हम आपको यह मेकअप के 10 आसान से टिप्स बता रहे हैं

चेहरे को कैसे साफ करे

मेकअप शुरू करने से पहले फेस को एक अच्छे और माइल्ड क्लिंजर से ज़रूर साफ़ कर लेना चाहिए। इसके बाद टोनर लगाए। टोनर लगाने से पोर्स की डीप क्लीनिंग हो जाती है।

प्राइमर (Primer)

प्राइमर लगाने से मेकअप काफी देर तक टिकता है और मेकअप एक समान सा भी लगता है। मेकअप मे गलो के लिए स्किन ग्लो प्राइमर का ही यूज करना चाहिए। इसे कभी भी आंखो के नीचे नहीं लगाना चाहिए।

कंसीलर का इस्तेमाल

कंसीलर का यूज़ स्किन टोन को ध्यान में रखकर करना चाहिए। उंगलियों से टैप करते हुए इसे आंखों के नीचे और नाक के आस-पास लगाने के बाद कंसीलर ब्रश की हेल्प से इसे फाइनल टच देना चाहिए।

फ़ाउंडेशन (Foundation)

फ़ाउंडेशन हमेशा अपनी स्किन के रंग से मैच कर के ही लेना चाहिए। इसे सबसे पहले फोरहेड पर फिर फेस पर , नाक पर, चीक बोन्स पर डॉट डॉट करके ही लगाना चाहिए,जिससे फाउंडेशन मिक्स करने मे आसानी हो। गर्दन और कानो पर फाउंडेशन लगाना न भूलें, जिससे मेकअप मे एक समानता रहे।

फ़ेस पाउडर (Face Powder)

टच अप के लिए फ़ेस पाउडर का इस्तेमाल करें, इसे थोपना नहीं चाहिए। फेस पाउडर को एक लिमिट में ही लगाना चाहिए। ज्यादा लगाने से चेहरा और खराब लगने लगता है।

आंखों का मेकअप

आई मेकअप को ट्रेंड के अनुसार करना ही बढ़िया होता है। आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए वैसे तो काजल, मस्कारा और आईलाइनर ही काफी होता है लेकिन खास मौके पर आईशैडो का भी यूज़ कर सकती हैं।

आईब्रो पेंसिल का सही इस्‍तेमाल

आंखो का मेकअप करने के बाद आईब्रो पेंसिल से आईब्रो को डार्क करना चाहिए। इससे चेहरे की खूबसूरती मे चार चाँद लग जाते है।

अपर वॉटर लाइन को इग्‍नोर न करें

अक्‍सर महिलाएं काजल लगाते समय अपर वॉटर लाइन को इग्नोर कर देते हैं। लोअर वॉटर लाइन में काजल लगाने के तुरंत बाद आंखें बंद कर लें इससे अपर वॉटर लाइन में भी काजल लग जाता है। 

ब्लश से मिले परफेक्ट लुकलुक को परफेक्ट बनाने के लिए ब्लश का सही कलर चूज़ करना बेहद जरूरी है। ब्लश बहुत हैवी नहीं होना चाहिए। 

लिप लाइनर को ऐसे लगाएं

लिपस्ट‍िक के रंग से मेल खाता हुआ लिप लाइनर का कलर होना चाहिए। लिप्स के बाहरी हिस्से को उभारने के लिए इसको यूज़ करें, होंठों को भरने के लिए नहीं

 

ये भी पढ़ें –

कैसे बनाएं घर पर हेयर प्रोडक्ट

8 हेयर एक्सटेंशन्स केयर टिप्स

अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।