सामग्री
  • ब्रोकली -200 ग्राम
  • उबली हुई सिवइयां-1 कप
  • गाढ़ी दही -1 कप
  • करी पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • उबले आलू के टुकड़े- 1 कप
  • चाट मसाला -2 छोटे चम्मच
  • धनिया पुदीेना की चटनी- 1/4 कप
  • नमक स्वादानुसार
  • रिफाइंड तेल 1.1/2 बड़ा चम्मच
  • सजाने के लिए बारीक कटा हरा धनियां
  •  टमाटर क्यूब में कटे हुए
 
विधि-
  1. ब्रोकली के छोटे-छोटे फूल काटकर। चम्मचच नमक के साथ -2 मिनट उबलते पानी में डाल कर छलनी में निकाल लें।
  2. एक पैन में 1 बड़ा चम्मच तेल डालें फिर शेष मसालें डालकर ब्रोकली को भून लें।
  3. एक अलग पैन में 1/2 चम्मच तेल डालकर सिवइंया भून कर अलग रख लें।
  4. एक सर्विंग प्लेट में सिवईंया डालें। उपर से ब्रोकली के भुने टुकड़े व आलू डालें।
  5. इसके बाद नमक, व चाट मसाला मिलाएं।
  6. फिर फेंटा हुआ दही और धनिएं पुदीने की चटनी की चटनी डालें।
  7. टमाटर क्यूब और हरे धनिएं से सजा कर सर्व करें।