बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी 90 के दशक की सबसे पॉपुलर हेरोइन में से एक रही है। फैंस इनकी खूबसूरती पर काफी ज्यादा फ़िदा है। ये अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती है। इनकी खूबसूरती का राज़ इनकी फिटनेस और डाइट ही है। आज हम आपको इनकी दूसरी प्रग्नेंसी के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, शिल्पा पहले एक बेटा है और अब उनकी एक और बेटी इस ही साल हुई है। उनके बेटे का नाम वियान है। आपको बता दे, शिल्पा की दूसरी बेटी सरोगेसी के द्वारा हुई है। उनकी बेटी का नाम समिशा है।

शिल्पा की बेटी का जन्म 15 फरवरी को हुआ था और उन्होंने महाशिवरात्रि के दिन अपनी बेटी के बारे में फैन्स को बताया था। अपनी सरोगसी के बारे में बताते हुए शिल्पा ने बताया था कि वह कई सालों तक गर्भधारण की कोशिश करती रहीं लेकिन एक बीमारी के कारण बार-बार उन्हें गर्भपात से गुजरना पड़ा। जिसके बाद शिल्पा को सरोगेसी का सहारा लेना पड़ा।
शिल्पा ने अपनी बीमारी के बारे बताते हुए कहा कि उन्हें ऑटो इम्यून डिजीज एप्ला हो गया था। जिसके कारण उनका बार बार गर्भपात हुआ। उनके गर्भपात के कारण उन्होंने बेबी की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन उसके बाद उन्होंने सरोगसी का सहारा लिया और अब उन्हें एक बेटी है। वह सरोगेसी के चलते मां बनने में सफल रही। आपको बता दे, शिल्पा को 45 की उम्र में न्यू बोर्न बेबी हुई। ये बहुत बड़ी बात है। शिल्पा का मानना है इसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है। शिल्पा ने बताया 45 की उम्र में मां बनना बहुत अजीब भी लगता है।
45 की उम्र में मां बनना नहीं आसान
जब शिल्पा शेट्टी सरोगेसी मां बनी तब वह अपनी बेटी को प्राइवेट फ्लाइट से घर्र लेकर आई थी। शिल्पा ने बताया कि समीशा को घर लाने के कुछ दिन बाद ही लॉकडाउन लग गया था। मैं खुश हूं कि इस वक्त मैं अपनी बेटी के साथ हूं। साथ ही शिल्पा ने बताया कि शुरुआती दिनों में आप बच्चे को दूध पिलाती रहती हैं और हर समय थकी हुई रहती हैं। आपको एक गाय की तरह महसूस होता है।

मैं खुद भी पोस्टपार्टम डिप्रेशन में रही हूं लेकिन मैं दो हफ्तों में ठीक हो गई थी। आपको बता दे, शिल्पा फरवरी में अपनी बेटी को घर लेका आई थी। जब शिल्पा ने ये बात फैंस को बताई तब सभी फैंस सरप्राइज हो गए थे। बेटी के जन्म के बाद से
ही लगातार शिल्पा उनकी क्यूट तस्वीरें और उनके साथ बिताने वाले खूबसूरत पल की झलक शेयर कर रही हैं।
यह भी पढ़े
करोड़ो की मालकिन है माधुरी दीक्षित, इतना शानदार है उनका मुंबई वाला बंगला
