दुनियाभर में भारत का नाम धर्म और धार्मिक स्थानों के लिए प्रसिद्ध है। धर्म में आस्था रखने वाले लोग यहाँ लोग दूर-दराज से आते हैं। ऐसा ही एक पवित्र धार्मिक स्थान शिरडी है। यूं तो शिरडी में पूरे साल लोगों की भीड़ लगी रहती है लेकिन धार्मिक स्थल होने के कारण खास मौकों पर काफी भीड़भड़क्का हो जाती है। इसलिए अक्टूबर से मार्च तक का समय शिरडी जाने के लिए बेस्ट है क्योंकि इस दौरान यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती। आइए, जानते हैं कैसे पहुचें साईं बाबा की नगरी शिरडी…
महत्वपूर्ण स्थलों से शिरडी की दूरी
- कोपरगांव से शिरडी की दूरी केवल 17 किलोमीटर है।
- नासिक से शिरडी की लगभग दूरी 87 किलोमीटर है।
- इंदौर से शिरडी की दूरी लगभग 410 किलोमीटर है।
- शिरडी महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से लगभग 241 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
- अहमदनगर-मनमाड़ नेशनल हाईवे-10 पर अहमदनगर से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
कैसे पहुंचे शिरडी
सड़क मार्ग
मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, पुणे, ठाणे, बैंगलोर, सूरत, बड़ोदा आदि बड़े शहरों से शिरडी के लिए स्लीपर, सेमी-स्लीपर, एसी और नॉन-एसी बसें चलती हैं। जो आपको शिरडी आराम से पंहुचा देंगी।
ट्रेन रुट
शिरडी पहुंचने के लिए ट्रेनें भी उपलब्ध हैं। अगर आप पुणे से ट्रेन के जरिए शिरडी पहुंचना चाहते हैं तो प्रतिदिन चार ट्रेनें उपलब्ध है। दिल्ली से ट्रेन के जरिए मनमाड स्टेशन पहुंचे। दिल्ली से मनमाड पहुंचने के लिए प्रतिदिन ट्रेने चलती हैं। अगर आप चेन्नई से शिरडी पहुंचना चाहते हैं तो बुधवार और गुरुवार के दिन चेन्नई सेंट्रल से साईं नगर शिरडी सुपरफास्ट ट्रेन (22601) चलती है। इसी तरह कई शहरों से शिरडी के लिए सीधे कई ट्रेनें मौजूद हैं।
वायु मार्ग
अगर आप देश के दूसरे स्टेट से हवाई मार्ग के जरिए शिरडी पहुंचना चाहते हैं तो मुंबई या पुणे उतर कर यहां से टैक्सी, बस या ट्रेन के जरिए शिरडी बड़ी आराम से पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
