बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के फैशन सेंस को तो हर कोई जानता है। सोनम को फैशन इंडस्ट्री की आइकन भी माना जाता है उनकी हर आउटफिट बेहद स्टाइलिश और गॉर्जियस होती है।
आए दिन सोशल मीडिया पर सोनम अपने फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट फोटोशूट्स की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। जिनपर उन्हें ढेरों कॉम्प्लिमेंट्स भी मिलते हैं।
अब ऐसे में हाल ही में जो सोनम ने अपनी तस्वीरें शेयर की है उसे देख सभी हैरान है। क्योंकि उस ड्रेस को समझ पाना थोड़ा मुश्किल है। जी हां, सोनम ने ब्लैक कलर की आउटफिट पहनी है लेकिन वो किस टाइप की है यह समझ पाना थोड़ा मुश्किल है।

क्योंकि ड्रेस को कई टाइप की ड्रेस के साथ मिक्स कर के स्टाइल किया गया है। देखने पर लग रहा है- कोट, साड़ी, वाइड पैंट का मिक्सर बना कर एक अजब-गजब ड्रेस तैयार कर दी गई है।

इसी के साथ सोनम ने इसके साथ लॉन्ग कोट भी कैरी किया है जो कि उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा है।

ऑल ओवर लुक की बात करें तो उनकी यह अजब-गजब ड्रेस लग कमाल की रही है। फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

