आखिर क्या वजह है कि आप ‘महाकुंभ जैसे माइथो थ्रिलर सीरियल्स में काम कर रहे हैं?
मैं साधारण से सास-बहू वाले सीरियल्स में काम नहीं कर सकता हूं। मैं वही काम करता हूं जो मुझे कुछ चैलेंजिंग लगे। दर्शकों को दिखाने के लिए कुछ तो नया और हटकर होना चाहिए तभी तो दर्शकों के दिल और इंडस्ट्री में लंबे
समय तक टिके रह सकते हैं।
रुद्र का किरदार निभाने के लिए क्या-क्या तैयारियां करनी पड़ीं?
रुद्र का किरदार निभाने के लिए मुझे अपनी बॉडी पर तो ध्यान देना ही पड़ा, इसके साथ ही अपनी जुबान और शारीरिक भाषा पर भी अच्छी-खासी मेहनत करनी पड़ी है।
आप दिल्ली के हैं, आपको दिल्ली की क्या बात पसंद है?
दिल्ली का वैसे तो मुझे सब कुछ पसंद है, यहां के लोग मिलनसार होते हैं, जो मुम्बई में नहीं है और यहां का खाना मुझे बहुत पसंद है। मैं पंजाबी हूं तो मुझे खाने का वैसे ही बहुत शौक है। मुझे राजमा-चावल बहुत पसंद है। दोस्तों के
साथ दिल्ली की सड़कों पर मस्ती करना मिस करता हूं।
कोई खास किरदार निभाने की चाह?
नहीं ऐसा कोई किरदार नहीं है। मेरा मानना है जो भी किरदार निभाओं उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाओ।
रिलेक्स करने के लिए कहां जाना पसंद करते हैं?
मुझे साउथ में तिरुवनतंपुरम जाना बहुत पसंद है। साल में एक-दो बार तो वहां चला ही जाता हूं।
जिंदगी का कोई यादगार पल?
मेरे लिए जिंदगी का हर पल यादगार होता है। क्योंकि
जिंदगी में आगे बढ़ते हुए हमें कुछ ना कुछ हासिल होता है।
