फैशन एक ऐसी चीज है जो आए दिन बदलता रहता है, अब चाहे वो वेसटर्न हो या ट्रेडिशनल। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में मार्केट में भी कई तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट्स नए अंदाज में देखने को मिल रहे हैं। 
ऐसा ही कुछ देखने को मिला रहा है मशहूर फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे कि ट्रेडिशनल आउटफिट कलेक्शन में। तो अगर आपको अपने लिए कुछ अलग और एलीगेंट आउटफिट चाहिए। तो आप अनीता डोंगरे कि वेलवेट कलेक्शन से आइडिया ले सकती हैं। जो कि किसी भी ओकेजन पर खूबसूरत दिखने के लिए काफी है।  
आइए नजर डालते हैं कुछ खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट पर- 
वेलवेट सूट
वेलवेट ब्लाउज साड़ी
वेलवेट अनारकली सूट 
वेलवेट प्लाजो सूट 
वेलवेट फ्रंट कट प्लाजो सूट
पैंट सूट

सूट कम ड्रेस