Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए बीते दिनों से लगातार नए-नए फीचर रोलआउट कर रहा है। स्क्रीन शेयरिंग फीचर और एचडी फोटो शेयरिंग फीचर लॉन्च करने के बाद व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एडिट मीडिया कैप्शन फीचर लेकर पेश है। ये नया फीचर यूजर को अपने सेंड मैसेज को एडिट करने की अनुमति देगा। ये फीचर कैसे काम करेगा, आइये जानते हैं-
इस फीचर के आने से पहले यूजर सिर्फ मैसेज को एडिट कर सकते थे लेकिन अब फोटो, वीडियो और GIF के साथ मैसेज भजते है तो उसको भी एडिट कर पाएंगे। हालांकि एडिट मीडिया कैप्शन फीचर की मदद से भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर तक ही एडिट करने की अनुमति होगी। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को ऐप का अपडेट वर्जन इंस्टॉल करना होगा।
कैसे काम करेगा ये फीचर

इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए मीडिया कैप्टन को एडिट करने के लिए यूजर को भेजे गए मैसेज पर टैप करके रखना होगा। इसके बाद ड्राप डाउन मेनू से भेजे गए मीडिया मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन चुनना होगा। ये एडिटिंग वीडियो, इमेज और GIF के साथ भेजे गए मैसेज को एडिट करना संभव हो पाएगा।
शेयर कर पाएंगे HD फोटो
मोस्ट पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप हाल ही में एचडी फोटो शेयर करने से जुड़ा फीचर लेकर आया है। गौरतलब है कि यूजर्स कई दिनों से इस फीचर की मांग कर रहे थे, अब जब ये फीचर रोलऑउट कर दिया गया है तो जाहिर है यूजर्स को नए एक्सपीरियंस मिलने वाले हैं। बीते महीने तक एचडी फोटो की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही थी लेकिन अब इसको सभी के लिए जारी कर दिया गया है।
