health tips, raw milk
health tips, raw milk

टाइफाइड में दूध क्यों नहीं पीना चाहिए, जानें

जानकारी के अभाव के कारण लोग टाइफाइड से ग्रसित बीमार व्यक्ति को दूध पीने के लिए देते हैं ताकि उसके अंदर ताकत आए और जल्दी ठीक होने में आसानी होI आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन टाइफाइड में दूध का सेवन करना खतनाक होता हैI

Milk in Typhoid Effect: टाइफाइड मुख्य रूप से आंतों से संबंधित एक बीमारी हैI जिसका ईलाज दवाईयों और इंजेक्शन के द्वारा किया जाता है, लेकिन इसमें डाइट का भी उतना ही महत्व होता है जितना कि दवाईयों काI टाइफाइड में आंतों को आराम पहुंचाने के लिए सही खानपान का चयन करना बहुत जरूरी होता हैI अगर इसमें कुछ गलत चीजों का सेवन कर लिया जाए तो टाइफाइड ठीक होने के बजाए कई तरह की अन्य समस्याएं आ जाती हैंI इस बीमारी में रोगी के अन्दर काफी कमजोरी आ जाती है और जानकारी के अभाव के कारण लोग टाइफाइड से ग्रसित बीमार व्यक्ति को दूध पीने के लिए देते हैं ताकि उसके अंदर ताकत आए और जल्दी ठीक होने में आसानी होI आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ऐसा करके हम टाइफाइड से ग्रसित व्यक्ति को ठीक होने में मदद नहीं करते बल्कि उसे और बीमार करते हैं क्योंकि टाइफाइड में दूध का सेवन करना खतनाक होता हैI

टाइफाइड क्या होता है?

Rablet D capsule in Hindi
Rablet D capsule

टाइफाइड एक खतरनाक बीमारी है जो आँतों से संबंधित हैI यह एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया के कारण संक्रमित भोजन खाने और पानी पीने से होता हैI इसे मियादी बुखार भी कहा जाता हैI टाइफाइड में व्यक्ति को तेज बुखार, डायरिया और भूख ना लगना आदि जैसी समस्याएं होती हैंI टाइफाइड की समस्या लोगों में मानसून और पतझड़ के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती हैI जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है वे लोग इस बीमारी की चपेट में जल्दी आते हैंI

टाइफाइड के क्या लक्षण होते हैं?

what are the symptoms of typhoid
what are the symptoms of typhoid

टाइफाइड में व्यक्ति को 104 डिग्री के ऊपर तेज बुखार होता है, इसमें सिर में तेज दर्द, कब्ज व डायरिया की शिकायत, भूख में कमी होना, थकान का अनुभव होना, ठंड लगना, पेट में तेज दर्द होना, शरीर में दर्द, गले में खरास जैसी समस्याएं होती हैंI

टाइफाइड में दूध का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए?

Do Not Eat These Things With Lemon
Do Not Eat These Things With Lemon

टाइफाइड पाचन तंत्र को सबसे ज्यादा प्रभावित करता हैI टाइफाइड में अगर गलत चीजों का सेवन कर लिया जाए तो बुखार कम होने की जगह बढ़ जाता है और कई तरह की परेशानियाँ होती है वो अलगI दरअसल दूध और दूध से बनी चीजों को पचने में काफी समय लगता हैI साथ ही दूध पीने से गैस की भी समस्या होती हैI टाइफाइड बुखार में दूध का सेवन इसलिए अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि टाइफाइड में रोगी की आंत पहले से ही प्रभावित हो चुकी होती है, जिससे रोगी को ढीला मल, पेट में दर्द व मरोड़ की शिकायत होती हैI ऐसे में अगर व्यक्ति दूध का सेवन करता है, तो इससे दस्त के लक्षण गंभीर हो सकते हैं और रोगी को काफी परेशानी हो सकती हैI इसलिए टाइफाइड में दूध व दूध से बनी चीजों को नहीं खाने की सलाह दी जाती हैI

अगर किसी कारण से डॉक्टर टाइफाइड के किसी मरीज को दूध पीने की सलाह देते भी हैं तो उन्हें सिर्फ पाश्चराइज्ड दूध पीने की सलाह दी जाती हैI ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि पाश्चराइज्ड दूध में फैट की मात्रा ना के बराबर होती है और पाश्चराइजेशन प्रक्रिया के दौरान दूध में मौजूद रोगजनक सूक्ष्मजीवों को मारने के लिए सेवन से पहले ही दूध को उबला जाता हैI पाश्चराइज्ड दूध सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं होता है इसलिए टाइफाइड रोगियों में संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए पाश्चुरीकृत दूध पीने की सलाह दी जाती हैI

दूध के अलावा टाइफाइड में इन चीजों के सेवन से भी बचना चाहिए

These things should also be avoided in typhoid.
These things should also be avoided in typhoid.
  • टाइफाइड में कोशिश करें कि आप चाय और कॉफी का सेवन भी न करेंI ये चीजें भी नुकसानदायक होती हैंI साथ ही टाइफाइड में घी खाने से भी बचना चाहिएI कोशिश करना चाहिए कि रोगी का खाना बेहद ही कम तेल व मसालों वाला होI
  • टाइफाइड बीमारी में जितना हो सके अधिक फैट वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, जैसे कि बाजार की चीजें, मिठाइयां, घी, पेस्ट्री, पनीर, दही और मलाई वाला दूध के सेवन से बचना चाहिएI
  • टाइफाइड में मांसाहारी भोजन और प्याज लहसुन आदि का सेवन भी नहीं करना चाहिएI

टाइफाइड में इन बातों का भी खास तौर पर ध्यान रखें

Precautions
Precautions
  • टाइफाइड में ठँडी चीजों का सेवन करने से तबीयत और भी ज्यादा खराब होती है  इसलिए ठंडी चीजों का सेवन करने से बचेंI
  • टाइफाइड में हल्के गुनगुने पानी के साथ हल्दी पीना लाभकारी होता हैI
  • टाइफाइड में दिन के समय थोड़े-थोड़े अंतराल में बुखार नापते रहना चाहिएI
  • टाइफाइड में तनाव लेने से बचना चाहिएI
  • टाइफाइड पूरी तरह से ठीक होने में 21-25 दिन का समय लग जाता हैI इसलिए अपने खानपान का विशेष रूप से ध्यान रखेंI लिक्विड फूड्स के साथ शुरुआत करें फिर आधे पके हुए भोजन को खाएं इसके बाद सॉलिड फूड की तरफ आएंI जब तक पूरी तरह से रिकवरी ना हो जाए तब तक आराम करना चाहिएI

FAQ | क्या आप जानते हैं

टाइफाइड में क्या खाना चाहिए?

टाइफाइड में कम तेल मसालों वाला बना भोजन खाना चाहिएI टाइफाइड में नारियल पानी, ताजे फलों का रस, सब्जियों का सूप, छाछ और पानी के रूप में तरल पदार्थ का सेवन ज्यादा से ज्यादा करना चाहिएI

क्या टाइफाइड में दूध वाली चाय पी सकते हैं?

वैसे तो आपको टाइफाइड में चाय का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए लेकिन आप चाहें तो कम फैट वाले दूध में चाय बना कर पी सकते हैं, लेकिन इसके बारे में एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेंI

टाइफाइड में क्या नहीं खाना चाहिए?

टाइफाइड में कैफीन युक्त चीजों का सेवन नहीं करना चाहिएI ये चीजें पेट में गैस पैदा करती हैं साथ ही टाइफाइड में रिफाइंड और प्रोसेस फूड खाने से भी बचना चाहिएI

क्या टाइफाइड में गर्म पानी पी सकते हैं?

जी हाँ, टाइफाइड में मरीज को उबला हुआ पानी ही पीना चाहिएI साथ ही टाइफाइड में हलके गुनगुने पानी में हल्दी मिला कर पीने से काफी आराम मिलता हैI

टाइफाइड में कितने दिन तक दूध नहीं पीना चाहिए?

टाइफाइड पूरी तरह से ठीक होने में 21-25 दिन का समय लग जाता है कोशिश करें कि जब तक एंटीबायोटिक दवाइयों का कोर्स पूरा नहीं हो जाता है और आप पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक दूध का सेवन करने से बचेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...