बहू की पहली तीज को इन उपहारों से बनाएं खास
सासू माँ की ये ज़िम्मेदारी बनती है कि वे तीज पर अपनी नई बहू को प्यारा सा उपहार देकर पहली तीज को खास बनाएंI
Teej Gift Ideas: पहली तीज हर नई बहू के लिए बहुत खास होता हैI इससे न सिर्फ पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बढ़ता है बल्कि सासू माँ के साथ भी बहू का रिश्ता मजबूत होता हैI सासू माँ अपनी नई बहू को तीज के नियम और पूजन की विधि सिखाती हैं तो बहू भी सासू माँ से आशीर्वाद लेकर यही कामना करती है कि उनके बीच का प्यार यूहीं बना रहेI ऐसे में सासू माँ की ये ज़िम्मेदारी बनती है कि वे तीज पर अपनी नई बहू को प्यारा सा उपहार देकर पहली तीज को खास बनाएंI आइए जानते हैं कि आप अपनी नई बहू को पहली तीज पर क्या उपहार दे सकती हैंI
ड्राई फ्रूट्स बॉक्स

तीज त्योहार की परंपरा को बनाए रखने के लिए आप अपनी प्यारी बहू को ड्राई फ्रूट बॉक्स उपहार में दे सकती हैंI बाजार में कई तरह के फैंसी और खूबसूरत ड्राई फ्रूट्स बॉक्स मिलते हैं, आप उन्हें खरीद कर बहू को देंI आप चाहें तो इस बॉक्स को कस्टमाइज भी करा सकती हैंI इसमें बहू की पसंद के ड्राई फ्रूट्स या फिर खास तरह के ड्राई फ्रूट्स भी डलवा सकती हैंI
चूड़ी-बिछिया और पायल

आप बहू को 16 सिंगार के लिए चूड़ी-बिछिया और पायल भी उपहार के रूप में देकर पहली तीज को खास बना सकती हैंI ये उपहार बहू को पसंद आएगा साथ ही तीज के लिए उपयोगी होने के साथ-साथ यादगार भी होगाI
मिठाई

अगर आपको कुछ भी समझ में ना आए या आपके पास उपहार खरीदने के लिए समय ना हो तो आप मिठाई बॉक्स भी बहू को गिफ्ट कर सकती हैंI आखिर मिठाई भला किसको पसंद नहीं होतीI अगर आप अपनी बहू को पहली तीज पर बहुत ज्यादा स्पेशल फील कराना चाहती हैं, तो अपने हाथों से भी मिठाई बना कर गिफ्ट कर सकती हैंI यकीन मानिए बहू के लिए इस उपहार से प्यारा कुछ भी नहींI आपके हाथों की बनी मिठाई से आप दोनों के रिश्ते में मिठास तो आएगी ही साथ ही परिवार के बाकि सदस्य भी इसका लुफ्त उठा सकेंगेI
खूबसूरत सी साड़ी

आप बहू की पहली तीज पर एक खूबसूरत सी साड़ी भी उपहार के रूप में दे सकती हैंI इसके लिए आप बहू को अपने साथ शॉपिंग पर लेकर जाएं और बहू की पसंद से ही साड़ी खरीदें और बहू को कहें कि तीज पर यही साड़ी पहनेI इससे आप दोनों एकदूसरे के साथ समय भी बिता सकेंगी और आपके बीच की बॉन्डिंग भी अच्छी होगी, साथ ही आपको बहू की पसंद के बारे में भी पता चलेगाI
उपयोगी गैजेट्स

आजकल गैजेट्स का इस्तेमाल तो हर कोई करता है, आप भी अपनी बहू को गैजेट्स उपहार में देकर कूल सासू माँ बन सकती हैंI अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि गैजेट्स में बहू को क्या उपहार दें तो आप इसके लिए पति या फिर बेटे की मदद भी ले सकती हैं और बहू को एक उपयोगी गैजेट्स दे सकती हैI
