Mogra Plant Growth: गार्डनिंग करने का शौक सभी को होता है, लेकिन कई बार अगर आपका पौधा सही से खिलता नहीं है, तो बहुत ही दुख होता है। गार्डनिंग करने का मजा ही कुछ अलग है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो गार्डनिंग करने और तरह-तरह के फूल लगाने का शौक रखते हैं, तो आपको अपने गार्डन में कुछ खास फूल जरूर लगाने चाहिए।
यह भी देखें-क्या आप जानते हैं पक्षियों को दाना खिलाने के ये लाभ, चमक सकती है किस्मत: Feeding Birds Astro
आप ऐसे में अपने गार्डन में मोगरे का पौधा लगा सकते हैं। इससे आपके घर की खूबसूरती काफी बढ़ जाएगी। इस पौधे को गमले में लगाना भी बहुत ही आसान होता है। अगर आप भी अपने गार्डन को मोगरे की खुशबू से महकाना चाहते हैं, तो आपको हमारे बताए कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा। माली इन्हीं ट्रिक्स की मदद से अपने पौधे की अच्छी देखभाल कर पाते हैं।
करें अपने मोगरे की प्रूनिंग
अगर आप पौधे की प्रूनिंग नहीं करते, तो उसमें बहुत ही कम फूल खिलते हैं और उसमें ज्यादा से ज्यादा 2 से 4 फूल ही आएंगे। अगर आप चाहती हैं कि आपके मोगरे के पौधे में फूल लद जाएं, तो इसके लिए आपको मार्च के महीने से पहले ही अपने पौधे की प्रूनिंग करनी चाहिए।
इसके अलावा आप फ्लावरिंग के बाद भी पौधे के ऊपर की टहनियों को काट सकते हैं। नोड्स को उनके ऊपरी हिस्से से काटना चाहिए। इस तरीके से कटिंग करने से नई ब्रांचेस पैदा होती है और फूलों की पैदावार बढ़ती है। अगर आपके पौधे में बिल्कुल भी फूल नहीं उग रहे हैं, तो आपको हाई प्रूनिंग करनी चाहिए।
पौधे को कीड़ों से जरूर बचाएं

अगर आपको आपके मोगरे के पौधे में सफेद चकत्ते नजर आ रहे हैं, इसका मतलब है कि आपके पौधे पर कीड़ों का हमला हो चुका है। इनकी वजह से आपको पौधे की ग्रोथ रुक सकती है और इससे धीरे-धीरे पौधे की पत्तियां भी पीली पड़ने लगती है।
ऐसे में खाद देने पर भी आपका पौधा फूल नहीं दे पाएगा। इस कंडीशन में आपको फंगीसाइड और पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपको कम कीड़े नजर आ रहे हैं, तो ऐसे में आप अपने पौधे पर नीम का तेल भी स्प्रे कर सकते हैं।
पेस्टिसाइड घर पर बनाकर डालें
अगर बाजार से पेस्टिसाइड नहीं खरीदना चाहती हैं, तो ऐसे में आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। इसके लिए सैनिटाइजर में 40% पानी मिलाएं। अब इसका इस्तेमाल आप हर 3 से 4 दिन में पौधों पर कर सकते हैं।
दो महीने में जरूर दें खाद

इस पौधे में हर दो महीने में एक बार खाद जरूर दें। इसकी ग्रोथ के लिए खाद बहुत ही जरूरी है। सर्दियों और बरसात के मौसम इसकी जड़ों को थोड़ा सा खोदकर ही उसमें खाद डालें। ऐसा करने से जड़ों में लगी फंगस को भी खत्म किया जा सकता है। कैल्शियम पाउडर, आयरन पाउडर, लीफ कम्पोस्ट, नीम खली और गोबर की खाद को मिलाकर आप मोगरे के लिए एक अच्छी खाद बना सकते हैं।
फ्लावरिंग के वक्त इन बातों का ख्याल रखें
अगर पौधे ने फूल देने शुरू कर दिए हैं, तो आपको उसमें सरसों खली बिल्कुल नहीं डालनी चाहिए।
फ्लावरिंग के वक्त हार्ड ब्रनिंग करने से बचें।
