जानिए किस तरह से बच्चों की भविष्य की प्लानिंग करें।
आपको बच्चों की शिक्षा के लिए आज से ही बचत करना शुरू करनी पढ़ेगी। चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप अपने बच्चों के शिक्षा के खर्च के लिए प्लानिंग करें-
Saving for children’s future : अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पेरेंट्स हर संभव कोशिश करते हैं, लेकिन जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उसमे आपको अपने बच्चे के स्कूल और कॉलेज और साथ में प्रतियोगी परीक्षाओं की पढाई पर एक बड़ा अमाउंट खर्च करना है। साथ ही आगर आप पढाई के लिए बच्चे को विदेश भेजना चाहते हैं तो फिर आपको और भी ज्यादा खर्चा करना होगा। इसलिए आपको बच्चों की शिक्षा के लिए आज से ही बचत करना शुरू करनी पढ़ेगी। चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप अपने बच्चों के शिक्षा के खर्च के लिए प्लानिंग करें-

एजुकेशन फंड तैयार करें
अपने सारे खर्चे हटाने के बाद आप एक तय अमाउंट जरूर बचाते होंगे। अब इस बचे हुए अमाउंट में से एक बच्चों का एजुकेशन फंड तैयार करिए और इसमें हर महीने एक तय रकम डालते जाइए। अगर आज से 10 साल बाद के लिए प्लान कर रहे हैं, तो उस समय महंगाई को ध्यान में रखकर ही बचत करें क्योंकि आज अगर अच्छे कॉलेज से 4 साल के ग्रेजुएशन में 20 लाख का खर्च आ रहा है तो 10 साल बाद यह 40 से 50 लाख हो जायेगा।

बच्चों का सेविंग अकाउंट खुलवाएं
कई बार हम खर्चा करते समय ध्यान नहीं देते कि क्या सही में हमें उस खर्चे की जरूरत है भी कि नहीं आप अकेले हैं तो ये अनियंत्रित खर्चा चल भी सकता है लेकिन अगर आपकी फैमिली है, तो आपको बच्चों के लिए सोचना होगा और अपने फालतू के शौक और खर्चों पर अंकुश लगाना होगा। इस पैसे को आपको बच्चों के लिए सेविंग अकाउंट खोलकर उसमे जमा करना चाहिए। कितने भी कम अमाउंट से आप ये अकाउंट खुलवा सकते हैं।

जल्दी निवेश शुरू करें
आप बच्चे के लिए जितनी जल्दी पैसा निवेश करना शुरू करेंगे उतना ही अच्छा रिटर्न पायेंगे। अगर आपका बच्चा तीन साल का है, जो 15 साल बाद ग्रेजुएशन करेगा, तो आप आज से ही 15 साल के लिए प्लानिंग करें और एक तय अमाउंट उसके लिए निवेश करें।

जोखिम मुक्त स्कीम चुनें
आप लम्बी प्लानिंग के तहत बच्चों की शिक्षा के लिए ऐसी योजनाओं में पैसा लगाएं, जिसमें जोखिम कम हो और तय समय पर जितना रिटर्न आपने सोचा है उतना मिल सके। आजकल सरकार ने भी बच्चों के लिए बहुत अच्छी योजनायें शुरू की हैं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, LIC जीवन तरुण प्लान, LIC न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम आदि। आप इनमें पैसा जमा कर सकते हैं। आजकल आप बच्चों के नाम से पीपीएफ अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। इसमें आप अच्छा अमाउंट 15 साल तक के लिए हर महीने जमा कर सकते हैं।

एसआईपी/ म्यूचुअल फंड
प्राइवेट बैंक्स आजकल काफी अच्छे एसआईपी और म्यूचुअल फंड ऑफर कर रहे हैं। इनमे आप हर महीने कुछ पैसा लगाते रहें और इन्हें लम्बे समय तक निकालें नहीं। जब आपका बच्चा ग्रेजुएशन करेगा, तो उसको अच्छा ख़ासा अमाउंट इन फंड्स से मिल जाएगा।

तो आप भी आज ही से अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए बचत और निवेश करना शुरू कर दीजिए।
