Celebrity Fashion
Celebrity Fashion Credit: istock

Celebrity Fashion: कोई फेस्टिवल हो या फैमिली में सेलिब्रेशन ज्‍यदातर महिलाएं खास मौकों पर एथिनिक वियर पहनना पसंद करती हैं। जिसमें साड़ी ज्‍यादातर महिलाओं की पहली पसंद में से एक है। पिछले कुछ समय से एथनिक वियर के साथ एक्‍सपेरीमेंट करके सेलिब्रिटीज ने साड़ी को एकदम नया रूप दिया है। साड़ी एक ऐसा पहनावा है जिसे हम दशकों से अपने खास मौकों पर पहनना पसंद करते हैं। बनारसी से कांजीवरम, जरी की कढाई वाली हैवी साडी जैसे ऑप्‍शंस अब तक हम अपनाते आए हैं। सेलिब्रिटीज ने इस पारंपरिक पहनावे को नया लुक दिया है। शिल्‍पा शेट्टी से कियारा आडवानी तक बहुत सी एक्‍ट्रेस ने साड़ी के इन ट्रैंड को सेट किया है। इनके इन लुक्‍स को अपनाकर आप भी खास मौकों पर खुद को नया लुक दे सकती हैं। शादी, मेहँदी या करवा चौथ जैसे मौकों के लिए ये इंडो वेस्‍टर्न लुक ट्राई कर आप भी इन सेलिब्रिटीज की तरह खास मौकों पर लाइमलाइट में छा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ इंडो वेस्‍टर्न साडी लुक के बारे में जिससे आप साड़ी को नए रूप में पहन सकती हैं।  

प्‍लाजो या गरारा साडी

Celebrity Fashion
Plazo Saree

कियारा आडवानी की प्‍लाजो या गरारा साड़ी आपके लिए एक परफेक्‍ट चॉइस हो सकती है।  पारंपरिक लुक के साथ इससे आप ग्‍लैमरस लुक भी पा सकती हैं। इसके लिए आप ज्‍यदा फ्लेयर वाला प्‍लाजो या गरारा लेकर दुपट्टे को ऊपर से ड्रेप करें। जैसे साडी या लहंगे के साथ किया जाता है। आप लो नेक ब्‍लाउज या ब्रालेट के साथ पेयर करके इसे परफेक्‍ट लुक दे सकती हैं।

पैंट साडी

Celebrity Fashion
Pant Saree

साडी के इस इंडोवेस्‍टर्न अवतार को आप हैवी, लाइट या कैजुअल लुक दे सकती हैं। ओकैजन के अनुसार आप इसे जैसा चाहें वैसा ट्राई करें। अगर फार्मल या लाइट लुक देना चाहती हैं तो शिफान प्रिंटेड या प्‍लेन साड़ी को पैंट के साथ पहनें। ग्‍लैमरस सारा अली खान से लेकर फैश‍न आइकॉन सोनम कपूर के लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं। साड़ी के साथ कांट्रास्‍ट कलर का पैंट चूज कर साड़ी के साथ ड्रेप करें। फुल स्‍लीव्‍स ब्‍लाउज या बेल स्‍लीव्‍स ब्‍लाउज के साथ अपना लुक कम्‍प्‍लीट कर सकती हैं।

धोती साडी

Celebrity Fashion
Dhoti Saree

शिल्‍पा शेट्टी अपने देसी लुक के लिए जानी जाती हैं। लेकिन वे अक्‍सर पारंपरिक परिधानों को ट्विस्‍ट देकर पहनती हैं। आप भी उनके धोती लुक को अपनाकर उनकी तरह दीवा लुक पा सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो धोती साड़ी पहनना सीख सकती हैं। या रेडीमेड धोती ले उसके साथ क्राप टॉप, ब्‍लाउज या ब्रालेट के साथ दुपट्टा पेअर करके धोती साड़ी का लुक पा सकती हैं।

साडी विद केप

Celebrity Fashion
Saree with Cape

सिंपल साडी विद हैवी जैकेट या प्‍लेन साड़ी विद जैकेट इनमें से कोई भी लुक आपके ट्रेडिशनल लुक को चार चांद लगा देंगे। इसके लिए सोनाक्षी सिन्‍हा या सोनम कपूर के जैकेट के साथ साड़ी कैरी करने को इंस्‍पीरेशन ले सकते हैं। सोनम कपूर ने साड़ी को केप के साथ कई मौकों पर पहना है। यही नही सोनाक्षी  सिन्‍हाँ ने सफेद मोतियों वाली साडी को सेम लॉन्‍ग केप के साथ पहना था। इस साड़ी का लुक बहुत ही क्‍लासी लग रहा था।

साडी के साथ बेल्‍ट 

Celebrity Fashion
Saree with Belt

आजकल ये ट्रेंड काफी चलन में है। साड़ी को बेल्‍ट के साथ पेअर कर उसे इंडो वेस्‍टर्न टच दे सकते हैं। इस लुक के लिए सिंपल प्रिंटेड या फ्लोरल साडी का चुनाव कर सकते हैं। यह लुक आप किटी पार्टी या किसी छोटे समारोह के लिए चुन सकते हैं। कैटरीना कैफ के फ्लोरल साड़ी के साथ बेल्‍ट लुक को आप अपने लिए चुन सकती हैं।

जम्‍पसूट के साथ भी पा सकती हैं साडी का लुक

Celebrity Fashion
You can get the look of a saree even with a jumpsuit

अगर आप मिस मैच करके ड्रेस के साथ एक्‍सपेरीमेंट करने वालों में से हैं तो कृति सैनन का जंपसूट के साथ साडी लुक आप भी ट्राइ कर सकती हैं। इसके लिए फ्लेयर्ड बॉटम जम्‍पसूट को फ्लेयर वाले दुपट्टे के साथ मैच करें। दुपट्टे को साड़ी की तरह लपेटकर उसे बेल्‍ट से बांधने पर ड्रेस को लुक निखर जाएगा।

इस तरह सेलिब्रिटीज के इन तरीकों को अपना कर आप भी अपने ट्रेडिशनल लुक को अलग अंदाज दे सकती हैं। इन लुक के जरिए आप लोगों के बीच सबसे अलग लुक पा सकती हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...

Leave a comment