इस बार गृहलक्ष्मी दोपहर का शानदार कार्यक्रम हुआ दिल्ली के जैन स्थानाक ऋषभ विहार के एक जाने माने क्लब में जिसका नाम है श्री एस एस जैन महिला मंडल में। यहां महिलाओं की करीब 200 की भीड़ देखने लायक थी। सर्दी में भी सभी के जोश देखना लायक थे। फैशन शो, मस्ती वाली सेल्फी ,खाने की खुशबू और हेलथ टिप्स ने महिलाओं का दिल जीत लिया।
